CM Mamata Banerjee 
टॉप न्यूज़

मुख्यमंत्री ममता ने पर्यावरण दिवस पर लिखा नया गीत

मुख्यमंत्री इससे पहले अनगिनत हिट गीत लिख चुकी हैं

कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए कलम उठाई है। इस अवसर पर उन्होंने एक गीत लिखा है, 'सबूज बचाओ, सबूज दिखाओ / सबूजेर माझे विवेक जगाओ'। उन्होंने खुद ही इसकी धुन भी तैयार की है। गुरुवार को मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर ग्रामीण बंगाल के हरियाली उत्सव का एक वीडियो और गीत पोस्ट करते हुए लोगों को पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं दीं। गीत को रूपांकर बागची ने गाया है। ममता ने गीतों के माध्यम से पर्यावरण को बचाने की अपील की है, कहा है, हरियाली को नष्ट मत करो, सृष्टि को मत उजाड़ो। उनकी रचनाओं में वन्यजीवों को बचाने की अपील भी की गई है। उन्होंने लिखा है, वे भी जीना चाहते हैं, वे भी हंसना चाहते हैं। उनके चेहरों पर मुस्कान लाओ। उन्होंने गीतों के माध्यम से नई पीढ़ी को पर्यावरण जागरुकता की भी सीख देते हुए कहा - नए युग की पुकार पर, नई पीढ़ी के जीवन की कशिश पर, नया चल रहा है नए की तलाश में। मुख्यमंत्री इससे पहले अनगिनत गीत लिख चुकी हैं। वे सभी गाने सुपरहिट हुए हैं। इस बार पर्यावरण दिवस का ये गाना भी सोशल मीडिया पर रिलीज होते ही लोगों के बीच हिट हो गया है।

SCROLL FOR NEXT