मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 
टॉप न्यूज़

शंखध्वनि से थमी बिजली की गर्जना

-सीएम ने साझा किया अनोखा किस्सा

कोलकाता: दक्षिण बंगाल की बारिशभरी सुबह और आसमान में तेज बिजली की गर्जना। इसी बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को दुर्गा पूजा के उद्घाटन की शुरुआत एक अनोखे अंदाज में की।

जब सुबह-सुबह आसमान गरज रहा था, तभी ममता बनर्जी ने कालीघाट स्थित अपने घर में अपनी भाभी लता बनर्जी (अभिषेक बनर्जी की मां) से जल्दी से शंख बजाने को कहा। यह एक पुराना हिंदू रिवाज है जो अक्सर बिजली गिरने के दौरान किया जाता है। उनकी शंखध्वनि सुनकर आसपास के घरों से भी शंख बजने लगे। मुख्यमंत्री के अनुसार, इस सामूहिक शंखनाद से बिजली की गर्जना कुछ कम हो गई।

लेकिन दिन की शुरुआत सहज नहीं थी। तेज बारिश और बिजली की चमक के बीच खबर आयी कि कालीघाट में एक घर की छत पर बिजली गिरी है। गनीमत रही कि इसमें कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन छत का हिस्सा टूट गया। खबर मिलते ही ममता बनर्जी सीधे वहां पहुंचीं, लोगों का हाल जाना और ढांढस बंधाया।

उनकी पड़ोसियों ने कहा, दीदी को ऐसे सामने पाकर डर भी कम हो गया और मन भी मजबूत हुआ। यह किस्सा उन्होंने खुद टाला प्रत्यय के पूजा पंडाल के उद्घाटन के समय साझा किया। बता दें कि, टाला प्रत्यय इस साल अपना शताब्दी वर्ष मना रहा है और उसका थीम है ‘बीज आंगन’। इस थीम का गीत खुद ममता बनर्जी ने लिखा और स्वरबद्ध किया है। मुख्यमंत्री ने कहा, यह थीम बंगाल की मिट्टी, किसान और प्रकृति को समर्पित है।

SCROLL FOR NEXT