File Photo 
टॉप न्यूज़

KIFF 2025 : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी करेंगी आगाज

शत्रुघ्न-सिप्पी-शर्मिला के साथ जमेगी सितारों की महफिल

कोलकाता: महानगर में सिनेमा प्रेमियों के लिए फिर फिल्मी जश्न का बिगुल बज उठा। 31वां कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव आगामी 6 नवंबर से शुरू होकर 13 नवंबर तक चलेगा। इस अवसर पर मंगलवार को रवींद्र सदन में एक पत्रकार सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें मंत्री अरूप विश्वास, इंद्रनील सेन, विभाग के सचिव शांतनु बसु, फ़िल्म निर्देशक हरनाथ चक्रवर्ती, अभिनेता प्रसेनजीत चटर्जी, कॉयल मलिक, जून मालिया और पोलैंड के प्रतिनिधि जयदीप राय उपस्थित थे।

इस बार का टैगलाइन है 'चलचित्र मेले में विश्व' और फोकस कंट्री पोलैंड को चुना गया है। 6 नवंबर को धनधान्य ऑडिटोरियम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी महोत्सव का उद्घाटन करेंगी। सूत्रों के अनुसार, अभिनेता-सांसद शत्रुघ्न सिन्हा, प्रसिद्ध निर्देशक रमेश सिप्पी, अभिनेत्री शर्मिला टैगोर इस समारोह की शोभा बढ़ा सकते हैं। हर वर्ष की तरह इस बार भी उद्घाटन समारोह में नृत्यांगना डोना गांगुली विशेष प्रस्तुति देंगी।

उद्घाटन फिल्म के रूप में अजय कर द्वारा निर्देशित 1961 की क्लासिक बंगाली फिल्म ‘सप्तपदी’ प्रदर्शित की जाएगी, जिसमें उत्तम कुमार और सुचित्रा सेन ने अभिनय किया था। उद्घाटन कार्यक्रम का संचालन परमब्रत चटर्जी और जून मालिया करेंगी। फिल्म समिति के अनुसार, इस वर्ष के फिल्म महोत्सव में कुल 185 फीचर फिल्में, 30 लघु फिल्में और 35 डॉक्यूमेंट्री प्रदर्शित की जाएंगी।

इनमें 18 भारतीय भाषाओं और 39 विदेशी भाषाओं की फिल्में शामिल हैं। कुल 1827 प्रविष्टियों में से 39 देशों की 215 फिल्मों का चयन किया गया है। महोत्सव में 'सिने अड्डा' का भी आयोजन किया जाएगा, जिसे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नाम दिया है 'गाने गाने सिनेमा'। इस कार्यक्रम में लोकगीत, फिल्मों के गीत, रागाश्रयी संगीत, रवींद्र संगीत और पश्चिमी धुनों से प्रेरित गीतों पर चर्चा की जाएगी।

यह विशेष आयोजन 7 से 12 नवंबर तक एकतारा मंच पर होगा। बंगाली पैनोरमा सेक्शन में ‘कम्पी’, ‘पिंजर’, ‘गेट अप किंगशुक’, ऋत्विक घटक की ‘कोमल गांधार’, ‘बाड़ी थेके पालिये’ और ‘सुवर्णरेखा’ जैसी फिल्मों का प्रदर्शन होगा। इसके साथ ही इस वर्ष फिल्म महोत्सव में बॉलीवुड की ऐतिहासिक फिल्म ‘शोले’ के 50 वर्ष पूरे होने का विशेष उत्सव मनाया जाएगा। वरिष्ठ फिल्म निर्देशक रमेश सिप्पी इस वर्ष सत्यजीत रे स्मृति व्याख्यान देंगे।

SCROLL FOR NEXT