CM Mamata Banerjee at Digha  
टॉप न्यूज़

26 जून को रथ यात्रा के अवसर पर दीघा जाएंगी ममता

सीएम के आगमन पर आज होगी विशेष तैयारी बैठक

कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 26 जून को रथ यात्रा के अवसर पर दीघा पहुंचेंगी। यह उनका लगातार दूसरा दीघा दौरा होगा। पिछली बार अप्रैल माह में जगन्नाथ धाम मंदिर के उद्घाटन के दौरान उन्होंने यहां उपस्थिति दर्ज कराई थी। हाल ही में नवान्न में रथ यात्रा के लिए आयोजित अंतिम तैयारी बैठक के दौरान मुख्यमंत्री के दीघा आगमन की बात प्रकाश में आई थी। हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन सूत्रों के अनुसार उनकी यात्रा का कार्यक्रम लगभग तय हो चुका है।

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर रथ यात्रा की तैयारियां तेज

सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री 26 जून की दोपहर लगभग 4 बजे हेलिकॉप्टर से दीघा पहुंचेंगी। पांच कैबिनेट मंत्रियों वाली उनकी विशेष टीम पहले ही दीघा पहुंच जाएगी। वे दीघा में दो दिन रुकेंगी और 28 जून की सुबह कोलकाता लौट सकती हैं। हमेशा की तरह उनके ठहरने की व्यवस्था ‘दीघा सैकतबास’ में की गई है। राज्य सचिवालय नवान्न के अनुसार, मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर रथ यात्रा की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। दीघा जगन्नाथ धाम मंदिर समन्वय समिति की ओर से शुक्रवार, 20 जून को एक विशेष बैठक बुलाई गई है, जिसमें तैयारियों की समीक्षा की जाएगी। इस संबंध में इस्कॉन प्रमुख राधारमण दास ने कहा, सीएम के दीघा आगमन से रथयात्रा सार्थक होगी। वे हमारी अभिभावक की तरह हैं। शुक्रवार को हम उनके आगमन की विशेष तैयारी को लेकर बैठक करेंगे।

रथ यात्रा और रथ की तैयारियों का निरीक्षण करेंगी ममता

जिला प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दीघा पहुंचने के बाद सीधे मंदिर परिसर जाएंगी। वहां वे रथ यात्रा और रथ की तैयारियों का निरीक्षण करेंगी। उसी दिन मंदिर परिसर में एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें रथ यात्रा की अंतिम तैयारियों, भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा पर चर्चा की जाएगी। वे रथ यात्रा के अवसर पर जगन्नाथ धाम और 'मासीर बाड़ी' दोनों का निरीक्षण करेंगी। 27 तारीख को सीएम रथ खींचेगी और सोने के झाड़ू से आवागमन के रास्ते साफ करेंगी। गौरतलब है कि दीघा की रथ यात्रा अब सिर्फ धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि एक सांस्कृतिक और पर्यटन का आकर्षण बन चुकी है। मुख्यमंत्री की उपस्थिति इस आयोजन को और भी भव्य बनाने की दिशा में बड़ा संकेत मानी जा रही है। प्रशासनिक और सुरक्षा तैयारियों को अंतिम रूप देने में स्थानीय प्रशासन पूरी मुस्तैदी से जुटा है।

SCROLL FOR NEXT