मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 
टॉप न्यूज़

आज 'महाकाल महातीर्थ', कल 'सर्किट बेंच'

दो दिवसीय यात्रा पर आज उत्तर बंगाल रवाना होंगी सीएम

कोलकाता : उत्तर बंगाल के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शुक्रवार को सिलीगुड़ी दौरे पर जा रही हैं, जहां वह एक साथ दो महत्वपूर्ण परियोजनाओं की शुरुआत करेंगी। एक ओर जहां वे आज शाम 4 बजे सिलीगुड़ी के माटीगाड़ा में राज्य के सबसे बड़े महाकाल मंदिर की आधारशिला रखेंगी, वहीं दूसरी ओर कल यानी शनिवार को कलकत्ता हाईकोर्ट की सर्किट बेंच के स्थायी भवन का उद्घाटन भी करेंगी, जिससे क्षेत्र के लोगों की वर्षों पुरानी मांग पूरी होने जा रही है।

जानकारी के अनुसार, महाकाल मंदिर के निर्माण के लिए जमीन पहले ही चिह्नित कर ली गई है और सभी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी हैं। अक्टूबर में प्राकृतिक आपदा के बाद उत्तर बंगाल के दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने दार्जिलिंग के महाकाल मंदिर में पूजा कर सिलीगुड़ी में भव्य मंदिर निर्माण की घोषणा की थी। शनिवार को मुख्यमंत्री जलपाईगुड़ी में कलकत्ता हाईकोर्ट की सर्किट बेंच के स्थायी भवन का उद्घाटन करेंगी।

उद्घाटन समारोह में देश के मुख्य न्यायाधीश सूर्य कांत सहित कई राज्यों के हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश और अन्य विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहेंगे। करीब 40 एकड़ जमीन पर बने इस आधुनिक भवन से न्यायिक सेवाएं और अधिक सुगम होंगी तथा आम लोगों को बड़ा लाभ मिलेगा। साल की शुरुआत में मिले इन दो बड़े तोहफों से उत्तर बंगाल के विकास को नई गति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

SCROLL FOR NEXT