ममता बनर्जी 
टॉप न्यूज़

कोई गलत नहीं किया, राज्यहित में उठाया कदम

सीएम ने ईडी-राज्य विवाद पर दिया स्पष्टीकरण

कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्पष्ट किया कि आई-पैक प्रमुख प्रतीक जैन के कार्यालय जाकर पार्टी के दस्तावेज़ एकत्र करना किसी भी तरह से गलत या गैरकानूनी नहीं था। शुक्रवार को हाजरा मोड़ की जनसभा से उन्होंने कहा कि उन्होंने जो किया, वह पूरी तरह राज्य और पार्टी के हित में उठाया गया कदम है।

इस दिन जादवपुर 8बी बस स्टैंड से हाजरा तक केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग के खिलाफ 6 किलोमीटर लंबी विशाल विरोध रैली निकालने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि आई-पैक कार्यालय में ईडी की कार्रवाई की खबर उन्हें सुबह मिली थी। इस संबंध में वह अभिषेक बनर्जी का मैसेज भी मिस कर गईं।

शुरू में उन्होंने सोचा कि शायद कोई औपचारिक बातचीत चल रही है, लेकिन बाद में जब प्रतीक जैन के फोन का जवाब नहीं मिला, तब उन्हें आशंका हुई कि पार्टी से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज के साथ छेड़छाड़ की जा रही है। इसी कारण वह स्वयं वहां गईं। ममता बनर्जी ने कहा, मैंने कोई गलत काम नहीं किया। जब पार्टी और जनता के अधिकारों पर संकट आता है, तो आत्मरक्षा और दस्तावेज की सुरक्षा मेरा कर्तव्य है।

उन्होंने आरोप लगाया कि ईडी की कार्रवाई का उद्देश्य तृणमूल कांग्रेस के वोटर डाटा, बीएलओ सूची और आम लोगों के आवेदनों को जब्त करना था, ताकि चुनाव से पहले पार्टी को कमजोर किया जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी का संगठन और उसका ‘प्लेटफॉर्म’ सुरक्षित रहना बेहद जरूरी है, क्योंकि संकट में फंसे लोग इसी माध्यम से मदद के लिए पहुंचते हैं।

ममता बनर्जी ने जोर देकर कहा कि राज्य के लोकतांत्रिक ढांचे और प्रशासनिक हितों की रक्षा के लिए ऐसे कदम जरूरी हो जाते हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि केंद्रीय एजेंसियों के डर से तृणमूल कांग्रेस न तो झुकेगी और न ही चुप रहेगी। उन्होंने कहा, राज्य के हित और जनता के अधिकार बचाने के लिए जो करना पड़ेगा, हम करेंगे।

SCROLL FOR NEXT