टॉप न्यूज़

'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद ममता बोलीं : 'जय हिंद, जय इंडिया'

कोलकाता : भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाकर किए गए हमलों के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रतिक्रिया सामने आई है।मुख्यमंत्री बनर्जी ने बुधवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, 'जय हिंद! जय इंडिया!' मुख्यमंत्री का यह संदेश आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना द्वारा की गई सैन्य कार्रवाई के बाद आया। इस पोस्ट को राष्ट्र की सुरक्षा में लगे बलों के प्रति समर्थन के रूप में देखा जा रहा है। यह प्रतिक्रिया ममता बनर्जी के उस पहले रुख के अनुरूप है, जिसमें उन्होंने कहा था कि तृणमूल कांग्रेस भारतीय जमीन पर हुए आतंकी हमलों के खिलाफ केंद्र सरकार की कार्रवाई में, उसके साथ खड़ी रहेगी। भारतीय सशस्त्र बलों ने मंगलवार एवं बुधवार की दरमियानी रात पाकिस्तान एवं पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिनमें बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का ठिकाना शामिल है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के जवाब में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत ये सैन्य हमले किए गए। पहलगाम आतंकवादी हमले में 26 लोगों की जान गई थी।

SCROLL FOR NEXT