File Photo 
टॉप न्यूज़

अब नयी बनेंगी बड़ाबाजार की जर्जर इमारतें

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का बड़ा निर्णय

कोलकाता: पुराने कोलकाता की 'नस' बड़ाबाजार क्षेत्र में पुरानी और जर्जर इमारतों को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को चिंता व्यक्त की। पोस्ता मार्केट में जगद्धात्री पूजा के मंच से उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खुद इन खतरनाक इमारतों को गिराकर नये मकान बना सकती है।

उन्होंने क्षेत्र के लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि प्रत्येक निवासी को 'ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट' दिया जाएगा, जिससे वे नये घर में दोबारा रह सकें। मुख्यमंत्री ने कहा, कुछ इमारतें हैं जो किसी भी समय गिर सकती हैं। निगम ने पहले ही नोटिस जारी की है। लोग डरते हैं कि अगर निगम घर गिरा दे तो हम कहां जाएंगे लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है, सरकार इसका समाधान निकालेगी।

उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन घरों को गिराया जाएगा, वहां रहने वालों के नाम और पता दर्ज किए जाएंगे। उसके बाद राज्य सरकार स्वयं वहां नए मकान बनाएगी और निवासियों को उसी जगह पर फिर से रहने की अनुमति दी जाएगी। ममता ने कहा, जब नया घर बनेगा, तब भी आपका अधिकार बना रहेगा।

ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट का मतलब ही यही है कि आपका हक सुरक्षित रहेगा। मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की कि वे बेवजह डरें नहीं और प्रशासन के साथ सहयोग करें। उनका कहना था कि सरकार का उद्देश्य लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है, ताकि किसी अप्रिय घटना में किसी की जान न जाए।

SCROLL FOR NEXT