महेशतल्ला : दक्षिण 24 परगना जिले के महेशतल्ला संतोषपुर के रवींद्रनगर थाने के पास एक दुकान बैठाने को लेकर इलाके के दो गुटों में जमकर झड़प हो गई। दोनों गुटों के सदस्याें ने एक दूसरे पर जमकर पथराव किया। इलाके के कई घरों और दुकानों में भी तोड़फोड़ की गई। उत्तेजित लोगों ने पुलिस पर भी पथराव किया जिसमें कई पुलिस कर्मी घायल हुए हैं। इस दौरान पुलिस की बाइक को फूंक दिया गया। इसके अलावा एक निजी कार में तोड़फोड़ की गई। इस घटना में डीसी पोर्ट हरिकृष्ण पाई समेत कई पुलिस कर्मी को चोटें आयी हैं। एक महिला पुलिस कर्मी के सिर पर भी काफी चोट आयी।
मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार की सुबह करीब 11 बजे से एक गुट द्वारा अपने घरों की छतों से पथराव किया गया। सूचना मिलने पर भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची और आंसू गैस के गोले दागे। इसके बावजूद स्थिति को काबू करने में पुलिस कर्मियों के पसीने छूट गये। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए रैफ उतारी गयी। पुलिस की ओर से लाठीचार्ज भी किया गया। इसके बावजूद स्थिति काफी उत्तेजनापूर्ण बनी रही। इस घटना से स्थानीय लोग सहम गये हैं।
घटनास्थल पर पुलिस के कई अधिकारी पहुंचे
एडीजी दक्षिण बंगाल के डीआईजी सुप्रतिम सरकार और प्रेसिडेंसी रेंज डीआईजी आकाश मेघारिया सहित डी.पी. सिंह, संतोष पाण्डेय समेत कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और परिस्थितियों को काबू करने की कोशिश में जुट गये। पुलिस इलाके के सीसीटीवी कैमरे को खंगाल कर पथराव करने वाले लोगों को चिह्नित करने में जुट गई है।
मटियाब्रुज के विधायक ने यह कहा
मटियाब्रुज के विधायक अब्दुल खालेक मोल्ला ने सन्मार्ग को बताया कि रवींद्रनगर थाने के पास दुकानदार को नहीं बैठने देने को लेकर दो गुटों में झड़प की घटना घटी। उनका दावा है कि इस घटना में चार से पांच पुलिस कर्मी घायल हुए हैं। फिलहाल इलाके में शांति है। उन्होंने इस घटना को सामान्य घटना बताया और लोगों को शांति बनाए रखने की अपील की।