टॉप न्यूज़

नागरिक सुरक्षा तैयारियों का आकलन करने को मॉक ड्रिल आयोजित

सन्मार्ग संवाददाता

श्री विजयपुरम : आपातकालीन प्रतिक्रिया क्षमताओं का आकलन करने और उन्हें बढ़ाने के लिए नियमित नागरिक सुरक्षा तैयारियों के उपायों के हिस्से के रूप में गुरुवार की शाम मॉक ड्रिल आयोजित की गयी। मॉक ड्रिल का उद्देश्य सभी अधिकृत सायरन की परिचालन तत्परता का परीक्षण करना और सायरन के सक्रिय होने पर ब्लैकआउट प्रक्रियाओं के लिए सार्वजनिक तैयारी को बढ़ावा देना है। इस दौरान सायरन शाम 6 बजे से शाम 6.5 बजे तक बजा, जिसके दौरान सभी निवासियों को 10 मिनट की अवधि के लिए इनवर्टर सहित सभी प्रकाश उत्सर्जक विद्युत उपकरणों को बंद करने की सलाह दी गई है। शाम 6.10 बजे, एक दूसरा सायरन (1 मिनट के लिए) ड्रिल के अंत का संकेत दिया, जिसके बाद सामान्य गतिविधियां फिर से शुरू हो गयी। इस अभ्यास का उद्देश्य आपातकालीन प्रतिक्रिया कर्मियों और आम जनता को किसी भी आपातकाल के दौरान अपनाए जाने वाले मानक प्रतिक्रिया प्रोटोकॉल से परिचित कराना है।सभी संबंधित लोगों से सहयोग करने और सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का अनुरोध किया गया है।


SCROLL FOR NEXT