सन्मार्ग संवाददाता
श्री विजयपुरम : स्थानीय प्रशासन से जुड़ी चुनौतियों के समाधान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, समर्पित कुछ नगर पार्षदों ने आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष अनिल तिवारी से पार्टी कार्यालय, श्री विजयपुरम में मुलाकात की। इस विशेष बैठक का आयोजन भाजपा ज़िला अध्यक्ष जितेन्द्र नारायण द्वारा किया गया था, जिसमें क्षेत्र की प्रमुख विकास संबंधी चिंताओं को केंद्र में रखा गया। बैठक में सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा क्षेत्र में जारी बिजली संकट रहा, जिससे आम जनता और व्यापार जगत दोनों प्रभावित हो रहे हैं। पार्षदों ने यह स्पष्ट किया कि स्थायी और निर्बाध बिजली आपूर्ति की अत्यंत आवश्यकता है, क्योंकि इससे दैनिक जीवन, शिक्षा और लघु उद्योगों पर बुरा असर पड़ रहा है। अनिल तिवारी ने इन चिंताओं को गंभीरता से लेते हुए कहा कि वे संबंधित अधिकारियों से समन्वय कर जल्द से जल्द ठोस कार्रवाई करवाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके अलावा नगर परिषद को हो रही वित्तीय कठिनाइयाँ भी चर्चा का मुख्य विषय रहीं। पार्षदों ने बताया कि बजट की सीमाएँ कई बुनियादी कार्यों जैसे कि आधारभूत ढांचे का विकास, स्वच्छता सुधार, सड़कों की मरम्मत और सार्वजनिक सेवाओं के संचालन में बाधा बन रही हैं। बैठक में अतिरिक्त बजट प्राप्त करने के उपायों के साथ-साथ सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) की संभावनाओं पर भी चर्चा हुई। चर्चा में क्षेत्र के समग्र विकास लक्ष्यों को भी छुआ गया, जैसे वार्डों में डिजिटल कनेक्टिविटी बढ़ाना, युवाओं के लिए कौशल विकास कार्यक्रमों का विस्तार, स्वास्थ्य केंद्रों को बेहतर उपकरणों से सुसज्जित करना और सबसे ज़रूरतमंद लोगों तक कल्याणकारी योजनाएँ समय पर पहुंचाना। अनिल तिवारी ने परिषद को पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया और कहा कि भाजपा की प्रतिबद्धता जमीनी स्तर पर विकास को लेकर अडिग है। उन्होंने कहा कि पार्टी ऐसे हर प्रयास में परिषद के साथ खड़ी रहेगी जो आमजन के जीवन में सीधे सुधार लाने वाला हो।