टॉप न्यूज़

नगर परिषद के अभियान में रिकॉर्ड कर संग्रह, वार्ड 8 में अगला शिविर

सन्मार्ग संवाददाता, श्री विजयपुरम:
नगर राजस्व वृद्धि को गति देने और नागरिक सहभागिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से श्री विजयपुरम नगर परिषद ने हाल ही में विशेष कर संग्रह अभियान का सफल आयोजन किया। यह शिविर दिलानीपुर कम्युनिटी हॉल, विद्युत साइट ऑफिस प्रेमनगर तथा मुख्यालय—पोर्ट ब्लेयर नगर परिषद कार्यालय—इन तीन स्थानों पर एक साथ आयोजित किया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य नगर कर जमा करने की प्रक्रिया को सरल, सुगम और नागरिक-अनुकूल बनाना था, ताकि अधिक से अधिक लोग समय पर अपने करों का भुगतान कर सकें।अभियान के दौरान नागरिकों में उत्साहजनक भागीदारी देखने को मिली। बड़ी संख्या में लोगों ने शिविर स्थल पर पहुँचकर अपने लंबित नगर करों का भुगतान किया। नगर परिषद द्वारा दी गई सुविधाओं, सुव्यवस्थित व्यवस्थाओं और त्वरित सेवा के कारण लोगों ने तेजी से कर जमा किया। इस पूरे अभियान के अंतर्गत कुल 57,00,963 रुपये की राशि नगर कर के रूप में एकत्रित की गई, जो प्रशासन की इस पहल की सफलता और नागरिकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया का स्पष्ट संकेत है। श्री विजयपुरम नगर परिषद का कहना है कि इस तरह के शिविरों का उद्देश्य केवल राजस्व संग्रह बढ़ाना ही नहीं, बल्कि नागरिकों में जागरूकता और भरोसा स्थापित करना भी है। जब प्रशासन अपने कार्यों में पारदर्शिता और सुविधा सुनिश्चित करता है, तो लोग स्वेच्छा से आगे आकर अपने दायित्व निभाते हैं। इसी कारण नगर परिषद ने इस अभियान को निरंतर जारी रखने का निर्णय लिया है।

इसी क्रम में, सभी प्रकार के नगर करों के संग्रह हेतु अगला विशेष शिविर 13 दिसंबर 2025 को वार्ड संख्या 08, बुनियादाबाद कम्युनिटी हॉल और मुख्यालय–पोर्ट ब्लेयर नगर परिषद कार्यालय में आयोजित किया जाएगा। इस शिविर में भी नागरिकों के लिए सरल और त्वरित सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। स्थानीय नागरिकों का मानना है कि ऐसे अभियान प्रशासन और जनता के बीच की दूरी कम करते हैं और सहभागितापूर्ण शासन की दिशा में एक मजबूत कदम साबित होते हैं। एक ओर नगर परिषद को नियमित राजस्व प्राप्त हो रहा है, वहीं दूसरी ओर लोग बिना लंबी कतारों, जटिल प्रक्रियाओं या असुविधा का सामना किए अपना कर आसानी से जमा कर पा रहे हैं। यही कारण है कि इस मॉडल को स्थानीय स्तर पर एक सफल और प्रभावी शासन व्यवस्था के उदाहरण के रूप में देखा जा रहा है।

SCROLL FOR NEXT