टॉप न्यूज़

सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में बालक की मौत को लेकर हंगामा

इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने दिखाया आक्रोश

सन्मार्ग संवाददाता

फालाकाटा : अलीपुरदुआर जिले के फालाकाटा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में एक बालक की मौत के मामले में चिकित्सकीय लापरवाही के आरोपों को लेकर हंगामा मच गया। इस घटना को लेकर फालाकाटा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में व्यापक उत्तेजना फैल गई। फालाकाटा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति को स्वाभाविक करने के प्रयास में जुट गयी। मृत बालक का नाम अलिफ हुसैन (12) है। वह फालाकाटा नगरपालिका के वार्ड 17 के पश्चिम फालाकाटा इलाके का रहने वाला था। स्थानीय सूत्रों से पता चला कि अलिफ हुसैन कुछ दिनों से बुखार से पीड़ित था। परिवार के सदस्यों ने सोमवार की सुबह इलाज के लिए उसे फालाकाटा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया था। मृतक के पिता अजीज हुसैन ने आरोप लगाया कि अस्पताल में उसका इलाज शुरू हुआ, लेकिन कुछ ही समय में उसकी शारीरिक स्थिति बिगड़ने लगी और बाद में उसकी मृत्यु हो गई। इधर बालक की मौत की खबर सुनते ही उसके परिजन, रिश्तेदार सभी भड़क उठे और इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल के सामने प्रदर्शन करते हुए गुस्सा दिखाना शुरू कर दिया। घटना के मद्देनजर अस्पताल परिसर में काफी तनाव फैल गया। इस बीच खबर मिलते ही फालाकाटा पुलिस स्टेशन से बड़ी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच गई और प्रदर्शनकारियों को समझा बूझकर स्थिति को स्वाभाविक करने के प्रयास में जुट गयी। इस विषय पर मृतक के रिश्तेदारों ने आरोप लगाते हुए कहा कि बुखार आने पर बच्चे को अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया था। चिकित्सक ने बच्चे को देखा और बाद में उसे इंजेक्शन व दवा भी दी गयी, उसके बाद ही बच्चे की हालत काफी बिगड़ गई। हमें लगता है कि बच्चे को इंजेक्शन देने के बाद ही ऐसा हुआ है। यहां इलाज में लापरवाही हुई है। इसको लेकर सटीक जांच और उचित कार्रवाई होनी चाहिए।

SCROLL FOR NEXT