सन्मार्ग संवाददाता
हुगली : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज बुधवार को सिंगुर में जनसभा को संबोधित करेंगी। सभा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। तृणमूल कांग्रेस की ओर से यह दावा किया गया है कि आज की सभा ऐतिहासिक होगी। मुख्यमंत्री का यह दौरा राजनीतिक रूप से बेहद अहम माना जा रहा है क्योंकि अहम घोषणा होने की संभावना है। विधानसभा चुनाव 2026 से पहले सिंगुर एक बार फिर सियासी गतिविधियों का केंद्र बन गया है। सिंगुर के विधायक और राज्य के मंत्री बेचाराम मन्ना ने कहा कि मुख्यमंत्री की सभा में दो लाख लोगों के जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने दावा किया कि जहां इतनी बड़ी संख्या में लोग समा सकें, वहीं सभा आयोजित की जाएगी। मंत्री ने कहा कि सिंगुर और हुगली को केंद्र सरकार से कुछ नहीं मिला, जबकि मुख्यमंत्री विकास की सौगात लेकर आ रही हैं। सीएम सिंगुर में सभा के बाद दिल्ली के लिए रवाना हो सकती हैं। उनका यह सफर दिन दिवसीय हो सकता है। ऐसी संभावना है कि वह संसद में भाजपा विरोधी दलों के नेताओं से भी मुलाकात कर सकती हैं। पार्टी नेताओं ने कहा कि यात्रा का समय चाहे जो भी हो, उनका मुख्य उद्देश्य पश्चिम बंगाल में एसआईआर के खिलाफ जारी लड़ाई को राष्ट्रीय स्तर पर ले जाना है।
मुख्यमंत्री विकास की सौगात लेकर आ रही हैं
सिंगुर के विधायक और राज्य के मंत्री बेचाराम मन्ना ने कहा कि मुख्यमंत्री की सभा में दो लाख लोगों के जुटने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने दावा किया कि जहां इतनी बड़ी संख्या में लोग समा सकें, वहीं सभा आयोजित की जाएगी। मंत्री ने कहा कि सिंगुर और हुगली को केंद्र सरकार से कुछ नहीं मिला, जबकि मुख्यमंत्री विकास की सौगात लेकर आ रही हैं।