टॉप न्यूज़

आज दिल्ली जा सकती हैं मुख्यमंत्री

सबिता, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस ने पहले ही चेतावनी दी है कि एसआईआर के तहत अगर एक भी वैध मतदाता का नाम लिस्ट से हटा तो वह आंदोलन को दिल्ली तक ले जाएगी। सूत्रों के मुताबिक ऐसी संभावना है कि मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी दिल्ली जा सकती हैं। सूत्रों की मानें ताे सीएम बुधवार को सिंगुर में सभा के बाद ही दिल्ली के लिए रवाना हो सकती हैं। उनका यह दिल्ली सफर करीब तीन दिनाें का होने की संभावना है। ऐसी संभावना है कि वह संसद में भाजपा विरोधी दलों के नेताओं से भी मुलाकात कर सकती हैं। पार्टी नेताओं ने कहा कि यात्रा का समय चाहे जो भी हो, उनका मुख्य उद्देश्य पश्चिम बंगाल में एसआईआर के खिलाफ जारी लड़ाई को राष्ट्रीय स्तर पर ले जाना है। पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) चार नवंबर से शुरू हुआ था, उसी दिन ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कोलकाता की सड़कों पर विरोध मार्च किया था। जुलूस के अंत में, जोड़ासांको ठाकुरबाड़ी के सामने हुई सभा में अभिषेक बनर्जी ने सबसे पहले कहा, पार्टी सुप्रीमो की अनुमति से मैं कह रहा हूं कि अगर एक भी वैध मतदाता का नाम छूट गया, तो आंदोलन दिल्ली तक जायेगा।

SCROLL FOR NEXT