ममता बनर्जी, फाइल फोटो 
टॉप न्यूज़

'मैं अपना नाम भूल सकती हूं, लेकिन नंदीग्राम को कभी नहीं भूलूंगी'

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नंदीग्राम आंदोलन के “शहीदों” को दी श्रद्धांजलि

कोलकाताः पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को नंदीग्राम आंदोलन के “शहीदों” को श्रद्धांजलि दी और राज्य के राजनीतिक परिदृश्य को बदल देने वाले इस आंदोलन के भावनात्मक महत्व का उल्लेख किया।

ममता बनर्जी ने अपने ‘एक्स’ पर लिखा, “मैं अपना नाम भूल सकती हूं, लेकिन नंदीग्राम को कभी नहीं भूलूंगी।” उन्होंने कहा कि वह “नंदीग्राम और दुनिया भर के सभी शहीदों” को श्रद्धांजलि अर्पित करती हैं।

नंदीग्राम आंदोलन वर्ष 2007 में प्रस्तावित औद्योगिक परियोजना के लिए जमीन अधिग्रहण के विरोध में शुरू हुआ था। यह आंदोलन राज्य के राजनीतिक इतिहास में एक निर्णायक मोड़ साबित हुआ और इसने 2011 में तृणमूल कांग्रेस के सत्ता में आने में अहम भूमिका निभाई। इस अवसर पर ममता बनर्जी ने अपनी सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई कि वह किसानों के अधिकारों की रक्षा और लोगों की जमीन की सुरक्षा के लिए पूरी तरह समर्पित हैं।

SCROLL FOR NEXT