कोलकाता : राज्य के प्रत्येक जिले में एक शॉपिंग मॉल बनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को अलीपुर में लेदर एवं टेक्सटाइल हब 'शिल्पान्न' का उद्घाटन करते हुए यह घोषणा की। सीएम ने कहा कि राज्य सरकार एक रुपये में जमीन दे रही है, हर जिले में बन रहे शॉपिंग मॉल के बिल्डरों के लिए शर्तें भी रखी हैं। उन्होंने कहा कि चाहे जितना बड़ा शॉपिंग मॉल क्यों ना हो उस शॉपिंग मॉल में दो फ्लोर राज्य सरकार के लिए रखने होंगे ताकि सेल्फ हेल्प ग्रुप से जुड़ीं महिलाएं वहां अपना बनाया सामान बेच सकें। बाकी जगहों पर चाहे सिनेमा हॉल, कम्युनिटी हाॅल, कॉफी हाउस जो इच्छा हो बनायें। चाहे शॉपिंग कितना भी बड़ा हो लेकिन मैं अपने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिए दो फ्लोर चाहती हूं।
7 तल्ले के कैंप ऑफिस का हुआ उद्घाटन
7 तल्ले के कैंप ऑफिस सुलग्न का उद्घाटन करने के बाद सीएम ने कहा कि हमारे अधिकारी बहुत दूर रहते हैं। ऐसे में इमरजेंसी होने पर उन्हें तुरंत पहुंचना सुनिश्चित हो सके, इसके लिए कैंप ऑफिस बनाया गया है। सीएम ने कहा कि यह आफिस एडीजी लॉ एंड ऑर्डर, एसटीएफ चीफ, एसएसकेएम का प्रिंसिपल, सिक्योरिटी चीफ इस तरह वरिष्ठ अधिकारी के लिए यह होगा। चीफ सेक्रेटरी, डीजीपी को भी अलीपुर में ले आया गया। मेरे घर से दो तीन मिनट लगेगा और नवान्न जाने में भी 15 मिनट लगेगा। राज्य में अलग अलग जगहों पर आने में समय लगता है। यह सब साेचकर यह किया गया है।
एक नजर में शिल्पान्न
अलीपुर संग्रहालय के सामने स्थित पूर्व प्रेस एवं फॉर्म्स भवन का जीर्णोद्धार कर उसे 'शिल्पान्न' में परिवर्तित कर दिया गया है। इसका निर्माण बंगाल के पारंपरिक साड़ी, चमड़ा और अन्य कुटीर उद्योग उत्पादों के लिए एक अद्वितीय विपणन एवं सहायता केंद्र के रूप में किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 'शिल्पान्न' में साड़ी और चमड़े, कुटीर उद्योग के सामान के 46 स्टॉल हैं। बच्चों के खिलौना के लिए भी एक स्टॉल रखने के लिए कहा गया। बंगाल चमड़ा उद्योग में भारत में नंबर एक है। बंगाल लघु और मध्यम उद्योगों में भी नंबर एक है। यहां 660 एमएसएमई क्लस्टर तैयार किये गये हैं। स्कील में भी बंगाल पहले स्थान पर है। उन्होंने आगे कहा, जब मैं बाहर जाती हूं, तो देखती हूं लड़कियों को चमड़े के बैग बहुत पसंद आते हैं। ये बंगाल में बनते हैं। हम नंबर वन हैं। कंपनी इस पर कुछ स्टाम्प लगाती है। बाहर इसकी कीमत 40 हजार है और यहां तीन हजार। वहीं सीएम ने बंगाल की साड़ियों की भी खूब प्रसंशा की। उन्होंने कहा कि बांग्लार साड़ी जिसकी कीमत तीन सौ से शुरू होकर तीन हजार तक है। अब घर के नजदीक शिल्पान्न होने से लाभ होगा। उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग स्वतंत्रता सेनानियों का इतिहास जानना चाहते हैं, उन्हें अलीपुर जेल संग्रहालय जरूर देखना चाहिए। वहां एक हनुमान मंदिर भी था, जिसका जीर्णोद्धार किया जा रहा है। और बगला माता मंदिर का निर्माण भी हो रहा है।