गंगासागर सेतु निर्माण के लिए जमीन देने वाली महिला को चेक सौंपा गया 
टॉप न्यूज़

गंगासागर सेतु निर्माण के लिए जमीन देने वालों लोगों को चेक सौंपा गया

दक्षिण 24 परगना : गंगासागर सेतु निर्माण के लिए जमीन देने वाले लोगों को चेक सौंपे गए। सागर द्वीप तक परिवहन मार्ग को आसान बनाने के लिए मुरीगंगा नदी पर गंगासागर सेतु बनाने की प्रारंभिक प्रक्रिया चल रही है। अब तक सागर के कचुबेरिया में कुल 22 भूमि दानदाताओं को 48 लाख रुपए का चेक सौंपे जा चुके हैं। मंगलवार को मुरीगंगा के कचुबेरिया की ओर के भूमि दानदाताओं को पुल और एप्रोच रोड निर्माण के लिए दूसरे दौर के मुआवजे के तहत चेक सौंपा गया। इससे पहले काकद्वीप की ओर के 8 लोगों को मुआवजा दिया गया। राज्य सरकार कचुबेरिया की ओर सेतु निर्माण के लिए कुल 39 लोगों की भूमि और जल बैराज अधिग्रहित करेगी। अब तक 22 लोगों की जमीन अधिग्रहित की जा चुकी है। उन्हें सरकार की ओर से मुआवजा भी दिया गया है। सागर के बीडीओ कन्हैया कुमार राय ने बताया ने बताया कि दूसरे चरण के तहत मंगलवार को कुल 14 भूस्वामियों को मुआवजे के तौर पर 19 लाख रुपये का चेक सौंपा गया। पहले चरण में कुल आठ भूस्वामियों को गत 3 मई को मुआवजे के तौर पर 29 लाख रुपये का चेक सौंपा गया था। इस मौके पर जमीनदाओं में खुशी का आलम देखा गया।


SCROLL FOR NEXT