टॉप न्यूज़

बदलाव बंगाल में नहीं, दिल्ली में होगा : अभिषेक बनर्जी

* पीएम माेदी के बंगाल में 'पलटानो दरकार' वाले स्लोगन पर अभिषेक का जवाबी हमला

* मोदी सरकार का अहंकार चूर चूर होगा

* केंद्र ने बंगाल को 10 पैसा नहीं दिया लेकिन ममता बनर्जी की नेतृत्व में विकास जारी

* जितना करो हमला, जितना दो मामला, आबार जीतबे बांग्ला

सबिता, सन्मार्ग संवाददाता

नदिया : बंगाल में चुनावी सरगर्मी बढ़ने लगी है। पीएम दो दिवसीय बंगाल दौरे से राज्य में परिवर्तन का आह्वान किया है। तृणमूल जवाब देने में पीछे नहीं रही। तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने पीएम माेदी के 'पलटानो दरकार' वाले स्लोगन पर जवाबी हमला बोला। रविवार को नदिया में मेगा रोड से अभिषेक बनर्जी ने कहा कि मोदी जी बंगाल के लोग नहीं बदलेंगे बल्कि बदलेंगे आपलोग। आने वाले दिनों में, बंगाल की जनता आपको दिल्ली की सत्ता से बाहर कर देगी! आपका अहंकार चूर चूर होगा। बंगाल के लिए आपने 10 पैसा नहीं दिया लेकिन ममता बनर्जी की नेतृत्व में बंगाल का विकास जारी है। अभिषेक बनर्जी ने कहा कि बंगाल की जनता सब कुछ देख रही है और समय आने पर वोट के जरिए भाजपा को सत्ता से बाहर करने का काम करेगी।

बंगाल के लोगों को सजा देकर बदलाव चाहते हैं माेदीजी

अभिषेक ने कहा कि माेदी जी ने 'पलटानो दरकार' कहा है। उनका मकसद बंगाल की जनता को बदलना है। माेदीजी बंगाल के लोग नहीं बदले हैं क्योंकि आपने लोगों को सजा देकर बदना चाहा। बंगाल के लोगों का सौ दिन रोजगार योजना का काम, पानी, सिर पर छत सभी का फंड रोक दिया। लोगों का मताधिकार रोककर उन्हें परेशान किया ताकि बंगाल की जनता अब आपके सामने झुक जाए और आत्मसमर्पण कर दे। असल में, तृणमूल और बंगाल की जनता नहीं बदलेगी। परिवर्तन होगा जरूर होगा लेकिन वह आपलोगों का होगा। आप लोग ही हैं जो रैली की शुरुआत में पहले 'जय श्री राम' से करते थे, अभी 'जय मां काली' जय मां दुर्गा कहकर सभा शुरू करते हैं। अब बताइये कौन बदला है, आपलोग बदले हैं। दिल्ली के बाहरी लोग और गुजरात के जमींदार ही बदलेंगे (पलटाबे)। आने वाले दिनों में, बंगाल की जनता आपको दिल्ली की सत्ता से बाहर कर देगी।

50 सीटों से नीचे सिमट जाएगी बंगाल में भाजपा

अभिषेक बनर्जी ने आरोप लगाया कि पिछले पांच वर्षों में भाजपा ने बंगाल के लोगों को प्रताड़ित किया और केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया। उन्होंने दावा किया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में बंगाल की जनता भाजपा को करारा जवाब देगी और पार्टी को 50 सीटों से नीचे समेट देगी।

ममता बनर्जी की मानविक सरकार का विकास जारी

अभिषेक ने कहा कि केंद्र की सरकार फंड रोककर बंगाल की जनता को सजा देना चाहती थी लेकिन ममता बनर्जी की मां माटी मानुष की मानविक सरकार ने कृष्णनगर से पथश्री 4 की शुरूआत की जिसके तहत राज्यभर में 20,000 कि.मी. रास्ता तैयार होगा और इसके लिए 8000 करोड़ रू. खर्च होंगे। उन्होंने कहा कि आपने 10 पैसा नहीं दिया माेदीजी मगर बंगाल का विकास नहीं रूका। कोई बदला है तो आप बदले हैं मोदीजी। आगामी दिन आपकी दिल्ली की गद्दी का अहंकार चूर चूर होगा। जितना करो हमला, जितना दो मामला, आबार जीतबे बांग्ला।

SCROLL FOR NEXT