सन्मार्ग संवाददाता
हुगली : पांडुआ स्थित राधारानी उच्च विद्यालय ने सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए छात्राओं को मुफ्त में टीका देने की पहल शुरू की है। निजी संस्था की मदद से टीका लगाया जा रहा है। बाजार में इसकी कीमत लगभग 2600 रुपये है, लेकिन स्कूल की सभी पात्र छात्राओं को यह निःशुल्क दिया जाएगा। ऐसे में 10 से 14 उम्र की छात्राओं को यह टीका लगाया जाएगा। थैलेसीमिया की जांच के लिए भी स्कूल में रक्त परीक्षण की व्यवस्था की गई है। टीके को लेकर स्कूल में एक चर्चा के दौरान डॉक्टरों ने टीके से जुड़ी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यदि किसी बच्ची को बुखार हो, एचआईवी हो या उसकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो तो उसे यह टीका नहीं दिया जाएगा। दमा या सामान्य दवा चलने की स्थिति में यह टीका दिया जा सकता है। टीका देने के बाद हल्का दर्द या बुखार हो सकता है। एक व्यक्ति को 1 एमएल टीका दिया जाएगा और छह महीने बाद दूसरी खुराक दी जाएगी। एक दिन में 150 छात्राओं को टीका लगाया जा सकेगा।
डाॅक्टर ने यह कहा
सर्वाइकल कैंसर काे लेकर डॉ. प्रकाश कुमार गिरी ने बताया कि यह एक वायरस से होने वाला कैंसर है जिसे टीके से रोका जा सकता है। यह टीका 2006 से दुनिया के कई देशों में दिया जा रहा है। स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष असित चट्टोपाध्याय ने कहा कि अभिभावकों की सहमति के बाद टीकाकरण शुरू किया जाएगा। प्रभारी शिक्षिका देबलीना दास ने कहा कि लड़कियों के भविष्य की सुरक्षा के लिए यह पहल की गई है। कुछ अभिभावक इस पहल से सहमत हैं, वहीं कुछ और जानकारी के बाद निर्णय लेंगे।