टॉप न्यूज़

केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण 28 अप्रैल से 2 मई तक सर्किट सिटिंग करेगा आयोजित

सन्मार्ग संवाददाता

श्री विजयपुरम : केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (कैट), कोलकाता बेंच 28 अप्रैल से 2 मई, 2025 तक पोर्ट ब्लेयर में सर्किट सिटिंग आयोजित करेगा। इस दौरान नए आवेदन भी स्वीकार किए जाएंगे। लंबित कैट मामलों से जुड़े विभागों को सलाह दी गई है कि वे सरकारी वकील या पैनल अधिवक्ताओं से पहले ही संपर्क कर लें। उन्हें सभी प्रासंगिक दस्तावेज और विस्तृत जानकारी देने के लिए कहा गया है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि सरकारी वकील मामलों का बचाव करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इसके अतिरिक्त, विभागाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने संबंधित नोडल अधिकारियों को सुनवाई के दिन न्यायाधिकरण में उपस्थित रहने का निर्देश दें। अधिकारियों को कार्यवाही के दौरान सरकारी वकील या पैनल अधिवक्ता की सहायता के लिए सभी आवश्यक दस्तावेज साथ रखने होंगे।


SCROLL FOR NEXT