नई दिल्ली - अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक अहम बयान देते हुए दावा किया है कि भारत और पाकिस्तान तुरंत प्रभाव से संघर्षविराम के लिए राजी हो गए हैं। उन्होंने यह जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर साझा की। गौरतलब है कि हाल के दिनों में दोनों देशों के बीच तनाव काफी बढ़ चुका था।
ट्रंप ने एक्स पर किया पोस्ट
इन सब के बीच ट्रंप ने एक दावा किया है। ट्रंप ने एक्स पर लिखा कि, 'अमेरिका की मध्यस्थता में लंबी कोशिश के बाद मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान पूर्ण और तत्काल युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं। दोनों देशों को बधाई।' इसके बाद कुछ देर पहले विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आकर इस बात की पुष्टि की।