टॉप न्यूज़

कार्लसन बनाम ‘विश्व' बाजी ड्रॉ रही

ऑन लाइन इस गेम में एक लाख 43 हजार लोग थे 'विश्व टीम' का हिस्सा

बर्लिन : नॉर्वे के शतरंज ग्रैंडमास्टर मैग्नस कार्लसन को सोमवार को दुनिया भर के एक लाख 43 हजार से अधिक लोगों ने ड्रॉ पर मजबूर कर दिया जो इस पूर्व विश्व चैंपियनशिप के खिलाफ एक साथ मिलकर खेल रहे थे। ‘मैग्नस कार्लसन बनाम विश्व’ के नाम से सुर्खियां बटोरने वाला यह ऑनलाइन मुकाबला 4 अप्रैल को ‘चेस.कॉम’ पर शुरू हुआ था जो दुनिया की सबसे बड़ी शतरंज वेबसाइट है। यह पहला ऑनलाइन फ्रीस्टाइल मुकाबला था जिसमें विश्व चैंपियन ने हिस्सा लिया।

यह मुकाबला उस समय बराबरी पर छूटा जब टीम विश्व ने तीसरी बार कार्लसन के राजा (किंग) को ‘चेक’ दिया। ‘चेस.कॉम’ ने इस मुकाबले में कार्लसन की बड़े अंतर से जीत की भविष्यवाणी की थी। टीम विश्व प्रत्येक चाल पर वोट कर रही था और दोनों पक्षों के पास चाल चलने के लिए 24 घंटे का समय था। कार्लसन सफेद मोहरों से खेल रहे थे।

SCROLL FOR NEXT