टॉप न्यूज़

कान : मांग में सिंदूर भरकर देसी अंदाज में दिखी ऐश्वर्या

तलाक की अफवाहों पर बिना बोले दे दिये सारे जवाब

नई दिल्ली : बॉलीवुड हस्ती ऐश्वर्या राय बच्चन ने कान फिल्म फेस्टिवल 2025 में सुर्ख लाल सिंदूर मांग में भरकर देसी अंदाज दिखाया। उनके इस अंदाज ने अभिषेक बच्चन संग तलाक की अफवाहों पर बिना बोले सारे जवाब दे दिए। ऐश्वर्या पिछले 20 सालों से कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज करा रही हैं। ऐश्वर्या राय एक बार फिर से बेटी आराध्या के साथ कान्स फिल्म फेस्टिवल पहुंची तो लोगों ने फिर अभिषेक बच्चन पर सवाल उठाए।

मामला इस बार ज्यादा बढ़ता, उससे पहले ही एक्ट्रेस ने बिना बोले सारे जवाब दे दिए। इधर, मुंबई में अभिषेक बच्चन को अपनी मां जया के साथ फैमिली डिनर करते देखा गया। इस दौरान उनके साथ एक्ट्रेस डायना पेंटी भी नजर आईं। उनकी फोटोज वायरल हो रही है। लोग डायना को बच्चन परिवार के साथ देख तरह-तरह की बातें बना रहे थे। इस बीच इंटरनेशनल मंच पर मांग में सुर्ख लाल सिंदूर भर कर ऐश्वर्या राय बच्चन ने जवाब दे दिया कि उनके और अभिषेक के बीच में सब ठीक चल रहा है।

SCROLL FOR NEXT