हुगली : हुगली ग्रामीण पुलिस डीएसपी डीएनटी के नेतृत्व में पोलबा थानांतर्गत पोलबा पंचायत के अधीन चार इलाकों में अवैध शराब के ठिकानों पर तबड़तोड़ अभियान चलाया गया। डीएसपी डीएनटी प्रियव्रत बक्शी ने बताया कि इस अभियान में धनियाखाली सीआई रामगोपाल पाल व थाना प्रभारी सनवरुद्दीन मोल्ला के साथ अतिरिक्त पुलिस बल ने शराब के ठिकानों पर रेड की। इस कारोबार में लिप्त लोगों की तलाश जारी है। करीब 2000 लीटर अवैध शराब के साथ शराब बनाने के उपकरण भी नष्ट किये गये हैं। इलाके में अवैध शराब के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की पॉलिसी अपनाई गई है। अवैध शराब के ठिकानों पर लगातार अभियान चलाया जाएगा। वही मोगरा थानांतर्गत नमाजगढ़ इलाके में आबकारी विभाग ने अवैध शराब के ठिकानों पर रेड किया और लगभग 1260 लीटर फर्मेंटेड वास को नष्ट किया। पांडुआ थाना क्षेत्र के शिमलागढ़ इलाके में आबकारी विभाग के अधिकारियों और कर्मियों ने अभियान चलाया और 80 लीटर अवैध शराब जब्त किया। हालांकि कारोबार से लिप्त लोग फरार हो गया।