टॉप न्यूज़

19 जून को बंगाल के कालीगंज सीट पर होगा उपचुनाव

TMC ने अलीफा अहमद को बनाया अपना उम्मीदवार

कोलकाता - तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने मंगलवार को ऐलान किया कि पश्चिम बंगाल के नादिया जिले की कालीगंज विधानसभा सीट पर 19 जून को होने वाले उपचुनाव में पार्टी की ओर से अलीफा अहमद चुनाव लड़ेंगी। अलीफा अहमद दिवंगत टीएमसी विधायक नसीरुद्दीन अहमद की बेटी हैं। पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि ममता बनर्जी के नेतृत्व और प्रेरणा के तहत टीएमसी को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि कालीगंज उपचुनाव के लिए अलीफा अहमद को उम्मीदवार बनाया गया है।

उपचुनाव की जरूरत क्यों पड़ी?

पश्चिम बंगाल की कालीगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव की आवश्यकता मौजूदा विधायक नसीरुद्दीन अहमद के निधन के चलते पड़ी। 'लाल दा' के नाम से लोकप्रिय अहमद एक अनुभवी नेता थे और 70 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया। उन्होंने कई बार कालीगंज क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था और 2011 तथा 2021 में इस सीट से जीत दर्ज की थी, हालांकि 2016 में उन्हें एक बार हार का सामना करना पड़ा था। यह सीट तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के लिए राजनीतिक रूप से काफी अहम मानी जाती है, इसी कारण पार्टी ने अहमद की बेटी अलीफा अहमद को उपचुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है। हाल ही में अपडेट की गई मतदाता सूची के अनुसार, कालीगंज विधानसभा क्षेत्र में लगभग 2.5 लाख पंजीकृत मतदाता हैं।

उपचुनाव कार्यक्रम

चुनाव आयोग ने रविवार को घोषणा की कि पश्चिम बंगाल के नादिया जिले की कालीगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव 19 जून को कराया जाएगा। यह सीट उन पांच विधानसभा क्षेत्रों में शामिल है, जहां चार अलग-अलग राज्यों में इसी दिन उपचुनाव होंगे। आयोग के मुताबिक, वोटों की गिनती 23 जून को की जाएगी। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 2 जून तय की गई है, जबकि नामांकन पत्रों की जांच 3 जून को होगी। उम्मीदवार 5 जून तक अपना नाम वापस ले सकते हैं।

SCROLL FOR NEXT