टॉप न्यूज़

पूजा के बाद होगा बिजनेस और इंडस्ट्री कॉनक्लेव

उद्योग को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार की एक और पहल

कोलकाता : राज्य सरकार ने उद्योग को बढ़ावा देने के लिए एक और पहल की है। बीजीबीएस की सफलता के बाद राज्य में एक और बिजनेस कॉनक्लेव होने जा रहा है। दुर्गापूजा के बाद यह बिजनेस और इंडस्ट्री कॉनक्लेव होगा। मंगलवार को सीएम ममता बनर्जी के नेतृत्व में हुई बैठक के बाद यह फैसला लिया गया। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजीबीएस के बाद गठित स्टेट लेवल सिनर्जी कमेटी के साथ समीक्षा बैठक की। मुख्यमंत्री की सलाह पर औद्योगिक क्षेत्रों का चयन कर एक गाइडलाइन तैयार की गई थी। उसी गाइडलाइन के अनुसार पूजा के बाद उद्योग से संबंधित यह विशेष समारोह आयोजित किया जा रहा है। मंगलवार को नवान्न से वित्त विभाग के मुख्य सलाहकार और पूर्व वित्त मंत्री अमित मित्रा और राज्य के मुख्य सचिव डॉ. मनोज पंत ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी घोषणा की। मित्रा ने यह भी कहा कि सिनर्जी कमेटी की बैठक में कुल 3165 औद्योगिक परियोजनाओं को मंजूरी दी गई। हालांकि इन परियोजनाओं की कुल संभावित निवेश राशि का अभी खुलासा नहीं किया गया है। हालांकि, मुख्यमंत्री के आर्थिक सलाहकार अमित मित्रा का दावा है कि संख्या के लिहाज से यह काफी बड़ी राशि है। अमित मित्रा ने यह भी कहा कि बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट पहले की तरह ही जारी रहेगा। इसके अलावा बिजनेस और इंडस्ट्री कॉनक्लेव का आयोजन होगा। मुख्य सचिव जो कि स्टेट लेवल कमेटी के चेयरमैन भी हैं, ने कहा कि महीने में दो बार इस कमेटी की समीक्षा बैठक होती है। कमेटी का मुख्य कार्य बीजीबीएस में आए औद्योगिक प्रस्तावों के क्रियान्वयन में आने वाली समस्याओं या निवेश बाधाओं की पहचान कर त्वरित कार्रवाई करना है।

इन 7 सेक्टर पर फोकस : बिजनेस और इंडस्ट्री कॉनक्लेव में सात औद्योगिक क्षेत्रों पर फोकस किया जायेगा। इनमें इस्पात, जेम्स व ज्वैलरी, सूचना प्रौद्योगिकी और सेमिकंडक्टर, फूड प्रोसेसिंग, पर्यटन, मेडिकल सेक्टर शामिल होगा। इसका मुख्य उदेश्य उद्योग विकास, रोजगार सृजन, निर्यात क्षमता में वृद्धि, राज्य के प्राकृतिक संसाधनों से लाभ तथा आय बढ़ाने में सकारात्मक भूमिका होगा। अमित मित्रा ने कहा कि इस विशेष औद्योगिक सम्मेलन का उदेश्य औद्योगिक क्षेत्र में निवेश और कार्यान्वयन की प्रगति के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना भी शामिल है।

SCROLL FOR NEXT