टॉप न्यूज़

श्रीलंका में फिसलकर खाई में गिरी बस, 21 लोगों की गई जान कई घायल

श्रीलंका में उस वक्त दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जब एक बस फिसलकर खाई में जा गिरी

कोलंबो: रविवार को श्रीलंका के सेंट्रल प्रोविंस के कोटमाले इलाके में एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जब एक बस गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में कम से कम 21 लोगों की जान चली गई, जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए। पुलिस ने इस दुर्घटना की जानकारी देते हुए बताया कि हादसे के बाद राहत दल मौके पर पहुंचा और कई घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।

फिसलकर खाई में गिर गई बस

पुलिस के मुताबिक, यह हादसा उस वक्त हुआ जब बस चालक पहाड़ी मोड़ पर वाहन को बाईं ओर मोड़ने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान बस फिसलकर गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना की असली वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं है, लेकिन पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। यह बस राज्य परिवहन विभाग के अंतर्गत आती थी और उसमें कुल 75 यात्री सवार थे।

कुरुनेगाला जा रही थी बस

पुलिस के अनुसार, यह बस दक्षिण श्रीलंका के धार्मिक स्थल कटारगामा से उत्तर-पश्चिमी शहर कुरुनेगाला की ओर जा रही थी। श्रीलंका के परिवहन और राजमार्ग उपमंत्री प्रसन्ना गुनासेना ने जानकारी दी कि इस भीषण हादसे में 21 लोगों की जान चली गई है। इसके अलावा, 30 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

SCROLL FOR NEXT