हुगली : बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार साव की सकुशल घर वापसी के बाद उनकी मां की मन्नत पूरी करने के लिए मंगलवार को साव परिवार तारकेश्वर मंदिर पहुंचे। जवान अपनी मां, पत्नी, पुत्र और परिजनों के साथ साधारण भक्त की तरह पूजन सामग्री लेकर लाइन में खड़े थे। मंदिर के पुजारी लोकनाथ चट्टोपाध्याय ने जब उन्हें पहचाना, तब भावुक होकर विशेष पूजा की व्यवस्था कराई। पुजारी बोले, “ऐसे रक्षक के लिए पूजा कराना गौरव की बात है। ये लोग ही हैं जिनकी बदौलत हम चैन की नींद सोते हैं।” पूर्णम कुमार साव ने गर्भगृह में जलाभिषेक, धूप, दीप और आरती कर भगवान शिव से देश और सभी लोगों की भलाई की प्रार्थना की। फिर काली मंदिर में भी दर्शन किए। उनकी पत्नी रजनी साव ने कहा, “बाबा की कृपा और देशवासियों के समर्थन से हम सब परिवार एक साथ पूजा कर पा रहे हैं।