लंदन : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टॉर्मर ने कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की है। स्टॉर्मर ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘कश्मीर में हुआ भयानक आतंकवादी हमला बेहद विनाशकारी है। मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों, उनके प्रियजनों और भारत के लोगों के साथ हैं।’
विदेश मंत्री डेविड लैमी ने भी इस हमले को ‘कायरतापूर्ण’ कृत्य बताया है। लैमी ने कहा, ‘मैं कश्मीर में हुए भयानक और कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले से स्तब्ध हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जो इस हमले में प्रभावित हुए हैं, खासकर उन लोगों के साथ जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है।’
राष्ट्रमंडल राष्ट्रों की महासचिव शर्ली अयोर्कर बोचवे ने एक बयान जारी कर कहा कि संगठन ‘इस समय भारत के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है’। उन्होंने कहा, ‘राष्ट्रमंडल एक स्वर में कहता है कि आतंकवादी शांति, समावेशिता, सहिष्णुता, सम्मान और समझ के हमारे मूल्यों को कमजोर करने के अपने विभाजनकारी मिशन में सफल नहीं होंगे। हम आतंकवाद के सभी कृत्यों की निंदा करते हैं, चाहे वे किसी भी रूप में हों या जहां भी हों या किसी के द्वारा भी किए गए हों, जिसके परिणामस्वरूप लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी हो।’
ब्रिटेन के विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय (एफसीडीओ) ने इस क्षेत्र की यात्रा को लेकर अपने परामर्श में कहा, ‘एफसीडीओ ने जम्मू-कश्मीर क्षेत्र (पहलगाम, गुलमर्ग, सोनमर्ग, श्रीनगर शहर और जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग समेत) की यात्रा न करने की सलाह दी है।’ इस बीच, ब्रिटेन में प्रवासी समूहों ने भी लोकप्रिय पर्यटक स्थल में पर्यटकों की गोली मारकर हत्या किये जाने की घटना की सोशल मीडिया पर निंदा की।