टॉप न्यूज़

ब्रात्य ने पीएम पर सनातन धर्म का अपमान करने का लगाया आरोप

कोलकाता : राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने पीएम नरेंद्र माेदी पर गंभीर आरोप लगायाहै। एक वीडियो पोस्ट करते हुए ब्रात्य ने आरोप लगाया कि मोदी खुद हिंदू धर्म का अपमान कर रहे हैं। भाजपा पर धर्म के नाम पर राजनीति करने का आरोप तृणमूल पहले भी लगाती आयी है। अब सीधे पीएम पर निशाना साधा गया है। पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने एक वीडियो एक्स पर साझा किया है और मोदी पर धर्म का अपमान करने का आरोप लगाया है। राज्य के शिक्षा मंत्री द्वारा शेयर किए गए वीडियो में नरेंद्र मोदी को घेरे हुए लोगों की एक भीड़ दिखाई दे रही है। उनमें से कुछ भगवान शिव तो कुछ हनुमान के रूप में सजे कपड़े पहने हुए हैं, जो उनके सामने झुककर प्रणाम कर रहे हैं। इस वीडियो को दिखाकर ब्रात्य ने दावा किया है कि जो व्यक्ति धर्म के बारे में व्याखान में पीछे नहीं रहता है, वही आज इस धर्म का अपमान कर रहा है। ब्रात्य बसु ने लिखा कि पीएम सनातन धर्म पर देश को व्याख्यान देने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं, उन्होंने पवित्र देवताओं को राजनीतिक नाटक का सहारा बनने की अनुमति दे दी है। यह भक्ति नहीं है, यह हमारी आस्था और परंपराओं का घोर अनादर है।

SCROLL FOR NEXT