टॉप न्यूज़

BPSC Protest : फिर एक बार अभ्यर्थियों के साथ सड़क पर उतरे Khan Sir

री-एग्जाम की मांग

पटना - बीपीएससी 70वीं परीक्षा को रद करने और उसे दोबारा कराने की मांग को लेकर एक बार फिर जाने माने खान सर सड़क पर उतर गए हैं। इस बार उन्होंने कहा है कि वह पटना के गर्दनीबाग में धरने पर बैठेंगे। उन्होंने आगे कहा कि छात्रो की री-एग्जाम की मांग एकदम जायज है। बीपीएससी परीक्षा को रद कराने की मांग को लेकर एक बार फिर बड़ी संख्या में छात्र पटना की सड़कों पर उतर गए हैं।

सरकार को री-एग्जाम से फायदा होगा - खान सर

एक बयान देते हुए खान सर ने कहा कि अगर री-एग्जाम होगा तो सबसे अधिक फायदा बिहार सरकार को ही होगा। सरकार के फायदे की ही बात हम कर रहे हैं। उन्होंने आगे स्पष्ट शब्दों में कहा कि 'री-एग्जाम की मांग किसी भी तरह से गलत नहीं है। परीक्षा में धांधली हुई है। मैं मीडिया के साथियों का भी धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने हमारी बात को गंभीरता से उठाया है।' खान सर के मुताबिक अगर री-एग्जाम होगा तो सरकार को युवाओं का गुस्सा नहीं झेलना पड़ेगा। चुनाव में सरकार को इससे फायदा होगा।

वर्तमान की स्थिति

आपको बता दें कि बीपीएससी 70वीं परीक्षा के नए सिरे से आयोजन को लेकर गर्दनीबाग धरना स्‍थल पर खान सर के साथ अभ्यर्थियों की भीड़ जुटने लगी है। इसी वजह से वहां पर काफी संख्या में पुलिस फोर्स को भी तैनात किया गया है।

SCROLL FOR NEXT