टॉप न्यूज़

पहले मिनट में किए गए गोल से बोर्नमाउथ ने फुलहम को हराया

मैच का स्कोर 1-0 रहा

बोर्नमाउथ (इंग्लैंड) : बोर्नमाउथ ने पहले मिनट में किए गए गोल के दम पर सोमवार को यहां अपने घरेलू मैदान पर फुलहम को 1-0 से हराकर इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल टूर्नामेंट में 6 मैच में अपनी पहली जीत दर्ज की। बोर्नमाउथ की तरफ से एंटोनी सेमेन्यो ने पहले मिनट में ही गोल कर दिया था। घाना के इस अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ने एलेक्स स्कॉट से पास पर यह महत्वपूर्ण गोल किया जो आखिर में निर्णायक साबित हुआ।

इस जीत से बोर्नमाउथ 32 मैच में 48 अंक लेकर 8वें स्थान पर पहुंच गया है और उसने अगले सत्र में यूरोपीय लीग में जगह बनाने की अपनी उम्मीद जीवंत रखी है। फुलहम के भी 32 मैच में 48 अंक हैं लेकिन गोल अंतर के कारण वह बोर्नमाउथ से एक स्थान पीछे है।

SCROLL FOR NEXT