टॉप न्यूज़

नमूनाघर में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 2025 का शुभारंभ

सन्मार्ग संवाददाता

श्री विजयपुरम : ‘माई भारत’, श्री विजय पुरम के तत्वावधान में आज नमूनाघर में फरारगंज ब्लॉक के लिए ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 2025 का भव्य उद्घाटन किया गया। प्रतियोगिता के अंतर्गत व्यक्तिगत स्पर्धाओं में रस्साकशी, 100 मीटर दौड़ (पुरुष एवं महिला) तथा टेबल टेनिस सिंगल्स (पुरुष एवं महिला) शामिल हैं, जिनका आयोजन विम्बर्लीगंज स्थित कन्यापुरम इंडोर स्टेडियम में किया गया।

वॉलीबॉल टूर्नामेंट के आयोजन के अवसर पर नमूनाघर ग्राम पंचायत के प्रधान वेंकट राव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अपने संबोधन में उन्होंने युवाओं से खेल गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी की अपील करते हुए कहा कि खेल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाने के साथ-साथ अनुशासन, एकता और टीम भावना को भी मजबूत करता है।

कन्यापुरम ग्राम पंचायत के प्रधान पी. अब्दुल बशीर ने विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने युवाओं को रचनात्मक मंच उपलब्ध कराने के लिए ‘माई भारत’ के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से युवाओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने और नेतृत्व क्षमता विकसित करने का अवसर मिलता है।

इसके अतिरिक्त, आज जेएनआरएम मैदान में प्राथरापुर ब्लॉक के लिए पुरुष वॉलीबॉल टूर्नामेंट तथा पुरुषों एवं महिलाओं की 100 मीटर दौड़ का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर ‘माई भारत’ के संयुक्त निदेशक एस. आर. बिश्वास उपस्थित रहे। उन्होंने युवाओं के चरित्र निर्माण और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने में खेल और अनुशासन की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम का समन्वय ‘माई भारत’ के गोपाल सी.एच. बिस्वास द्वारा किया गया, जबकि डॉ. विनोद कुमार ने टूर्नामेंट में रेफरी की भूमिका निभाई। अंडमान महिला मंडल की सचिव डॉ. सुनीता पाटिल भी कार्यक्रम में उपस्थित रहीं और उन्होंने आयोजन के सुचारू संचालन में सहयोग प्रदान किया। इस खेलकूद प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य द्वीपों के युवाओं में फिटनेस, खेल भावना और सकारात्मक सोच को प्रोत्साहित करना है।

SCROLL FOR NEXT