टॉप न्यूज़

क्वेटा में BLA ने पाकिस्तानी सेना के एजेंट बाबुल मोहम्मद हसनी को मार गिराने का किया दावा

हसनी के मारे जाने की सूचना के बाद पाकिस्तानी सुरक्षा बल और पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और घायलों का इलाज जारी है

क्वेटाः बलूचिस्तान के क्वेटा में पाकिस्तानी सेना से जुड़े एजेंट बाबुल मोहम्मद हसनी के मारे जाने का दावा किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर कई पोस्ट में कहा गया है कि ब्रेवरी बाईपास इलाके में हुए एक चुंबकीय बम धमाके में हसनी की मौत हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हमला बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) द्वारा किया गया, जिसमें पाक सरकार समर्थित मिलिशिया समूह 'डेथ स्क्वाड' के सदस्य बाबुल मोहम्मद हसनी की जान चली गई, जबकि चार अन्य लोग घायल हुए हैं।

एक कार में धमाके के साथ मारा गया हसनी

सूत्रों के मुताबिक, बाबुल मोहम्मद हसनी एक धमाके में मारे गए हैं, जबकि उनके साथ मौजूद चार अन्य लोग घायल हुए हैं। यह विस्फोट उस वक्त हुआ जब हसनी और उनके चार साथी एक वाहन में यात्रा कर रहे थे। धमाका इतना जोरदार था कि बाबुल हसनी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बीएलए ने लिया जिम्मा

माना जा रहा है कि इस हमले की जिम्मेदारी बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने ली है, जो पाकिस्तान के पश्चिमी हिस्से में सक्रिय एक अलगाववादी और सशस्त्र संगठन है। BLA लंबे समय से बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सरकार और सेना के खिलाफ सशस्त्र विद्रोह में जुटा है, और वह सरकार समर्थित मिलिशिया समूहों को अपना प्रमुख दुश्मन मानता है। इस तरह के हमलों में अक्सर चुंबकीय बम का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें बम को टारगेट किए गए वाहन के नीचे चुपचाप लगाया जाता है और फिर दूर से नियंत्रित डिवाइस के जरिए विस्फोट किया जाता है। इस तकनीक से हमलावर तेज, सटीक और टारगेटेड हमले कर सकते हैं।

SCROLL FOR NEXT