सन्मार्ग संवाददाता
दक्षिणेश्वर : कूचबिहार के चार कुख्यात एक कार में गांजा लेकर बेलघरिया एक्सप्रेस वे से होते हुए दक्षिणेश्वर मेट्रो स्टेशन के पास पहुंचे थे। बताया गया है कि अभियुक्त बेखौफ होकर मेट्रो स्टेशन के निकट पार्किंग में कार पार्क करके सो रहे थे तभी मंगलवार की सुबह दक्षिणेश्वर पुलिस की एक विशेष टीम ने उन्हें दबोच लिया। डीसी साउथ अनुपम सिंह ने बताया कि कार की तलाशी लेने पर पुलिस ने वहां से 50.5 किलो गांजा बरामद किया जिसे अभियुक्त कूचबिहार से लाकर तस्करी करने के फिराक में थे। दक्षिणेश्वर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की जिसमें 50 किलो गांजा और हथियारों के साथ चार बदमाशों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए सभी बदमाश कूचबिहार के निवासी हैं। अभियुक्तों के नाम सुमन बर्मन (23), देबज्योति आइच (21), पार्थ देब शर्मा (22) व मिथुन रॉय (34) हैं। चारों कूचबिहार के साहेबगंज इलाके के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि ये कोलकाता व संलग्न इलाकों में गांजा की तस्करी करने वाले थे। इतनी अधिक मात्रा में गांजा बरामद होने को लेकर पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि कोई बड़ा गिरोह इस काम में सक्रिय हो सकता है और चारों कुख्यात उस गिरोह के सदस्य हो सकते हैं। अभियुक्तों को हिरासत में लेकर पुलिस आगे की पूछताछ कर रही है।