बैरकपुर : बैरकपुर के अन्नपूर्णा घाट पर गंगा में नहाने पहुंचे थे दो दोस्त श्रवण कुमार सिंह व कृष्णा राय। श्रवण के सामने ही इस दिन उसका दोस्त गंगा में समा गया जिस कारण श्रवण के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे। उसी इलाके में रहने वाले श्रवण ने पुलिस को बताया कि कृष्णा को अच्छे से तैरना नहीं आता था जिस कारण वह उसे गहरे पानी में उतरने से मना कर रहा था। दोनों ने किनारे पर ही नहा रहे थे मगर अचानक कृष्णा का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया। उसने दोस्त को बचाने की बहुत कोशिश की मगर उसकी आंखों के सामने ही कृष्णा डूब गया। बैरकपुर पालिका के 2 नंबर वार्ड के निवासी कृष्णा के डूब जाने की खबर मिलते ही स्थानीय पार्षद रमेश साव व बैरकपुर पालिका के 2 नंबर वार्ड के पार्षद सम्राट तपादार ने टीटागढ़ पुलिस को खबर देने के साथ ही खुद भी मौके पर पहुंचे। युवक की तलाश शुरू की गयी और आखिरकार गोताखोरों को नदी में उतारा गया। लगभग 2 घंटे के प्रयास से कृष्णा का शव बरामद किया गया।