टॉप न्यूज़

मास्टर की के जरिये गाड़ियां चुराने वाले झारखंड गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

बरामद की गयीं चोरी की 7 गाड़ियां

सन्मार्ग संवाददाता

बैरकपुर : मास्टर की और अन्य यंत्रों के जरिये कॉमर्शियल गाड़ियां चुराकर झारखंड में सप्लाई करने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को बैरकपुर कमिश्नरेट की स्पेशल पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया। इसके साथ ही झारखंड के रांगा थाना के साहेबगंज इलाके से चोरी के 7 मिनी ट्रक जब्त किये गये। बैरकपुर कमिश्नरेट के डीसी सेंट्रल इन्द्रबदन झा ने बताया कि कमिश्नरेट से सेंट्रल इलाकों में गत कुछ महीनों से गाड़ियां चोरी की शिकायतें मिल रही थीं। इसे देखते हुए हमने घोला, बासुदेवपुर, मोहनपुर व निमता थाने के पुलिस अधिकारियों को लेकर एक एसआईटी का गठन किया था जिनके प्रयासों से यह सफलता मिली है। उन्होंने बताया कि वाहनों की चोरी की जांच के क्रम में घोला थाने की गश्ती टीम ने मुड़ागाछा इलाके में एक टाटा सूमो में एक युवक की गतिविधियों पर संदेह जताते हुए उसे पकड़ा। उससे पूछताछ में उसके कॉमर्शियल गाड़ियां चुराकर झारखंड भेजे जाने की जानकारी हमें मिली। अभियुक्त अत्तार शेख जो कि मालदह का निवासी है, उसकी निशानदेही पर हमारी टीम ने झारखंड के रांगा थाना इलाके में अभियान चलाकर वहां से अमित साहा व रामप्रसाद साहा को गिरफ्तार किया। वहीं इसके बाद एक अन्य अभियुक्त शम्सुद्दीन अंसारी को फरक्का से गिरफ्तार कर चोरी के 7 मिनी ट्रक जब्त किये गये। इनमें बासुदेवपुर, निमता, खड़दह व बागुईआटी थाना इलाके से चुराये गये मिनी ट्रक भी शामिल हैं हालांकि बाकी 3 मिनी ट्रकों के बारे में पता किया जा रहा है। प्राथमिक तौर पर माना जा रहा है कि अभियुक्त मुख्य रूप से इन कॉमर्शियल गाड़ियों को चुराकर झारखंड में तस्करी किया करते थे जहां गाड़ियों को नंबर प्लेट बदलकर बेच दिया जाता था। अभियुक्तों को इस दिन बैरकपुर कोर्ट में पेश किया गया।

SCROLL FOR NEXT