टॉप न्यूज़

तालाब में नहाने के दौरान किशोर की डूबने से मौत

बैरकपुर : बैरकपुर के मोहनपुर थाना अंतर्गत सेनपुकुर इलाके में दोस्तों के साथ नहाने के दौरान एक किशोर डूब गया। मिली जानकारी के अनुसार किशोर के साथ नहा रहे सभी दोस्त बाहर आ गये तो उन्होंने शुभनील को भी आवाज लगायी मगर उसे ना देख उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया। इससे आसपास के कुछ युवकों ने पानी में उतरकर किशोर की तलाश की। साथ ही इसकी जानकारी पुलिस को दी। दूसरी ओर तालाब से किशोर को बाहर निकालकर उसे बैरकपुर के बीएन बोस अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना को केंद्र कर इलाके में शोक का माहौल है।

SCROLL FOR NEXT