टॉप न्यूज़

कल्याण के बयान का भाजपा ने किया विरोध

जिले में भाजपा ने किया विरोध प्रदर्शन

सन्मार्ग संवाददाता

हुगली : जिले में सांसद कल्याण बंद्योपाध्याय के बयान से सियासी घमासान शुरू हो गया है। उत्तरपाड़ा बी.बी.स्ट्रीट जी टी रोड पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कल्याण बंद्योपाध्याय का पुतला फूंका। मंगलवार को कार्यकर्ताओं ने पथावरोध कर विरोध प्रदर्शन किया। बीजेपी का आरोप है कि कल्याण ने संसद में खड़ा होकर कश्मीर मुद्दे पर बयान देते हुए 'पाक अधिकृत कश्मीर' को 'आजाद कश्मीर' कहकर संबोधित किया। बीजेपी का आरोप है कि अब तक केवल पाकिस्तान की संसद में ‘आजाद कश्मीर’ शब्द सुनने को मिलता था, लेकिन यह पहली बार है जब भारत की संसद में किसी सांसद ने ‘आजाद कश्मीर’ कहा है। बीजेपी नेताओं ने कल्याण बंद्योपाध्याय पर पाकिस्तान की दलाली करने का भी आरोप लगाया है। बैरिस्टर कबीर शंकर बोस ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्होंने न सिर्फ भारतीय सेना का अपमान किया है बल्कि देश को भी शर्मिंदा किया है। उनका यह बयान देश विरोधी है। बैरिस्टर कबीर उनके खिलाफ मामला दर्ज कराएंगे। उन्होंने कहा कि चार बार के सांसद इस तरह का घटिया बयान कैसे दे सकते हैं। उन्होंने भारतीय मर्यादा का उल्लंघन किया है। उन पर देशद्रोह का मामला दर्ज होना चाहिए।

SCROLL FOR NEXT