कसबा कांड के विरोध में भाजपा कर्मी विरोध प्रदर्शन करते हुए  
टॉप न्यूज़

कसबा कांड के विरोध में भाजपा का प्रदर्शन

हुगली : चुंचुड़ा थाना के रवींद्रनगर मोड़ के निकट जीटी रोड पर कसबा कांड के विरोध में भाजपा का हल्ला बोल। सड़क अवरोध कर आवाजाही ठप करने के प्रयासों को पुलिस ने विफल किया, हालांकि पुलिस के साथ धक्का मुक्की हुई और हल्का बल प्रयोग कर टायर जलाकर कर प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों को सड़क से हटाया। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अर्धनग्न अवस्था में प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। भाजपाइयों ने कसबा कांड के दोषियों को फांसी देने और मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।

इसी दौरान एक महिला भाजपा कार्यकर्ता घायल हो गई। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। भाजपा नेता सुरेश साव ने आरोप लगाया कि पुलिस अनुब्रत मंडल के मामले में चुप्पी साधे हुए है। इसलिए टीएमसी कार्यकर्ता का हौसला बढ़ा है और इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे हैं। सरकार ने ऐसी हालत बना रखा है,राज्य में महिला सुरक्षित नहीं है और हमें हाथ जोड़ कर निवेदन करना पड़ रहा है कि बाहर मत निकले क्योंकि टीएमसी खड़ी है।

SCROLL FOR NEXT