सबिता, सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ मंत्री और कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने शुक्रवार को भाजपा पर चुनावी मौसम में पश्चिम बंगाल के लोगों के प्रति ‘झूठा प्यार’ दिखाने का आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव समाप्त होने के बाद देश के अन्य हिस्सों में उनके साथ दुर्व्यवहार किया जाता है। इससे पहले दिन में, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यहां संतोष मित्रा स्क्वायर के दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन किया और कहा कि उन्होंने मां दुर्गा से प्रार्थना की कि 2026 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद, एक नयी सरकार बने जो राज्य के खोए हुए 'सोनार बांग्ला' गौरव को बहाल करे। शाह की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए फिरहाद हकीम ने संवाददाताओं से कहा, ‘चुनावी मौसम में, भाजपा नेता बंगाल, उसकी संस्कृति और बंगाली लोगों के प्रति प्रेम दिखाते हैं। लेकिन जब चुनाव नहीं होते हैं, तो देश भर में और भाजपा शासित राज्यों में बंगालियों को पीटा और परेशान किया जाता है। भाजपा नेता प्रवासी पक्षियों की तरह हैं जो केवल चुनावों के दौरान ही बंगाल आते हैं।’ बंगाल में अगले साल अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने हैं। 2026 की तैयारी शुरू हो गयी है तथा बंगाल में भाजपा तृणमूल के बीच जुबानी जंग तेज है।
क्या कहा है केंद्रीय गृह मंत्री ने : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यहां संतोष मित्रा स्क्वायर के दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन किया और कहा कि उन्होंने मां दुर्गा से प्रार्थना की कि 2026 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद, एक नयी सरकार बने जो राज्य के खोए हुए 'सोनार बांग्ला' गौरव को बहाल करे।
फिरहाद हकीम का आरोप :
फिरहाद हकीम ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह चुनावी मौसम में बंगालियों के प्रति 'झूठा प्रेम' दिखाती है। चुनाव खत्म होने के बाद बंगालियों के साथ भाजपा शासित राज्यों में दुर्व्यवहार होता है। भाजपा नेताओं की तुलना प्रवासी पक्षियों से की, जो केवल चुनाव के समय राज्य में दिखाई देते हैं। “भाजपा नेता प्रवासी पक्षियों की तरह हैं जो चुनाव के वक्त बंगाल आते हैं।”