टॉप न्यूज़

कलबुर्गी की डीसी फौजिया पर पाकिस्तानी वाला कमेंट कर फंसे भाजपा एमएलसी

जाने क्या है पूरा मामला

कलबुर्गी : कलबुर्गी की उपायुक्त फौजिया तरन्नुम के खिलाफ कथित ‘पाकिस्तानी’ टिप्पणी करने के संबंध में भारतीय जनता पार्टी के विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) एन रविकुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

अधिकारियों ने बताया कि एमएलसी ने 24 मई को भाजपा के विरोध-प्रदर्शन के दौरान कथित टिप्पणी की थी। बाद में रविकुमार ने अफसोस जताते हुए अपना बयान वापस लिया और कहा कि जुबान फिसल गयी। रिपोर्ट के अनुसार रविकुमार ने आईएएस अधिकारी पर कांग्रेस पार्टी के आदेश पर काम करने का आरोप लगाया था और कथित तौर पर कहा था कि ऐसा लगता है कि वे पाकिस्तान से आयी हैं। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भाजपा एमएलसी के खिलाफ स्टेशन बाजार थाने में मामला दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है। रविकुमार 24 मई को भाजपा के ‘कलबुर्गी चलो अभियान’ में रैली को संबोधित कर रहे थे।

कौन हैं फौजिया तरन्नुम ?

फौजिया तरन्नुम साल 2015 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। वहीं कर्नाटक के कलबुर्गी जिला में उपायुक्त और जिला मजिस्ट्रेट के तौर पर काम कर रहीं हैं। जनवरी 2025 में ही राष्ट्रपति ने उन्हें बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिसेस अवॉर्ड से नवाजा था। यह पुरस्कार उन्हें 2024 लोकसभा चुनाव के प्रबंधन में मिला था। खास बात है कि 2011 में उनका भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) का चयन किया गया था। वे आईएएस में शामिल होना चाहती थीं और यह लक्ष्य 2014 में पूरा किया।

SCROLL FOR NEXT