भाजपा की रैली में शमिक भट्टाचार्य, जगन्नाथ सरकार समेत अन्य भाजपा नेता  
टॉप न्यूज़

दिल्ली के बंग भवन के सामने भाजपा का विक्षोभ

सुकांत मजूमदार लिये गये हिरासत में

कोलकाता : सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद 25,752 शिक्षकों की नौकरियां जाने से राज्य की राजनीति गरमा गयी है। योग्य व अयोग्य में चुनाव नहीं कर पाने के कारण वर्ष 2016 के एसएससी के पूरे पैनल को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया। ऐसे में नौकरी खोने वाले शिक्षकों के समर्थन व टीएमसी सरकार के खिलाफ शुक्रवार को दिल्ली के बंग भवन के सामने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार समेत कई सांसदों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान बंग भवन के सामने से सुकांत समेत कई भाजपा सांसदों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

इधर, इससे पहले दिल्ली में सुकांत मजूमदार व भाजपा नेता संबित पात्र ने संवाददाताओं को संबोधित किया जहां कालीघाट के काकू से लेकर पार्थ-अर्पिता सभी के मुद्दे को सामने लाते हुए टीएमसी सरकार पर जोरदार हमला दोनों भाजपा नेताओं ने बोला। इसके साथ ही अविलंब मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग भी की। भाजपा का कहना है कि जो 26 हजार नौकरियां रद्द हुई हैं, उनमें लगभग 20 हजार उम्मीदवारों को सही तरीके से नौकरी मिली है। हालांकि, आज उन्हें भी कड़ी सजा मिल रही है। गत गुरुवार को शुभेंदु अधिकारी ने कहा था कि रामनवमी के बाद इसी महीने से लगातार विरोध कार्यक्रम किये जाएंगे, नवान्न अभियान भी होगा।

SCROLL FOR NEXT