सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रविवार 27 जुलाई से तीन दिवसीय दौरे पर बीरभूम जा रही हैं। इस दौरान वे इलमबाजार में एक जनसभा को संबोधित करेंगी, जहां से कई प्रशासनिक परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगी। यही नहीं, सोमवार 28 जुलाई को मुख्यमंत्री बोलपुर में बांग्ला भाषा और बंगाली अस्मिता के समर्थन में एक विशाल पदयात्रा में भाग लेंगी। यह रैली भाजपा शासित राज्यों में बंगाली भाषी लोगों पर कथित उत्पीड़न और 'बांग्ला विरोधी' रवैये के खिलाफ विरोध स्वरूप आयोजित की जा रही है। इस पदयात्रा में उनके साथ अनुब्रत मंडल, चंद्रनाथ सिंह, काजल शेख, आशीष बंद्योपाध्याय और अभिजीत सिंह सहित जिले के कई वरिष्ठ नेता शामिल हो सकते हैं।
सूत्रों के अनुसार, बीरभूम जिला परिषद के सभापति काजल शेख ने बताया कि मुख्यमंत्री 27 जुलाई की शाम बीरभूम पहुंचेंगी और बोलपुर के 'रंगा वितान' में रात्रि विश्राम करेंगी। 28 जुलाई को पदयात्रा तथा प्रशासनिक बैठक के वाद 29 जुलाई को मुख्यमंत्री का कोलकाता लौटने का कार्यक्रम है। इस सफर के दौरान सीएम अपने पुस्तैनी घर रामपुरहाट के अंतर्गत चकईपुर और कुसुम्बा गाँव में भी जा सकती हैं। ममता ने पहले ही स्पष्ट कर चुकी हैं कि बांग्ला भाषा और अस्मिता की रक्षा के लिए राज्य के प्रत्येक जिला, ब्लॉक और अंचल स्तर पर 'भाषा आंदोलन' चलाया जाएगा। राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, यह दौरा 2026 के विधानसभा चुनावों की तैयारियों का संकेत है। भाजपा पर 'बंगाली विरोधी' होने का आरोप लगाकर तृणमूल कांग्रेस राज्य में नए सिरे से राजनीतिक ध्रुवीकरण की कोशिश कर रही है।