टॉप न्यूज़

कांचरापाड़ा में गला रेतकर महिला की हत्या

अभियुक्त पति को बीजपुर थाने की पुलिस ने किया गिरफ्तार

सन्मार्ग संवाददाता

कांचरापाड़ा : बीजपुर थाना अंतर्गत कांचरापाड़ा नगरपालिका के 24 नंबर वार्ड भूत बागान इलाके की निवासी ज्योत्सना मंडल (45) की मंगलवार को उसके पति उज्ज्वल मंडल ने गला रेतकर हत्या कर दी। मृतका के परिवारवालों का कहना है कि रात में घर की टाली को खोलकर अभियुक्त घर में घुसा था। सुबह जब ज्योत्सना की बहू ने जाकर देखा तो पाया कि ज्योत्सना लहूलुहान पड़ी थी। पीछे से उसका गला कटा था। आरोप यह भी है कि अभियुक्त को घर में जाते हुए मृतका के बेटे ने देख लिया था तभी उज्ज्वल ने उसे भी हत्या की धमकी दी थी। मंगलवार की सुबह हत्या की बात सामने आते ही इलाके में हड़कंप मच गया। मृतका के परिवारवालों व स्थानीय लोगों ने अभियुक्त की गिरफ्तारी की मांग शुरू कर दी। मौके पर पहुंचे डीसी नार्थ गणेश विश्वास ने कहा कि हत्या के मामले में अभियुक्त पति उज्ज्वल मंडल (50) को थाना इलाके से ही गिरफ्तार किया गया। उसे इस दिन ही बैरकपुर कोर्ट में पेश कर हिरासत में लिया गया है। प्राथमिक छानबीन में सामने आया है कि पति-पत्नी में तनाव था। बताया गया है कि अभियुक्त उज्ज्वल को पत्नी पर उसके विवाहेतर संपर्क को लेकर संदेह था जिस कारण वह पत्नी के साथ मारपीट करता था। इस संदेह के कारण ही उसने ज्योत्सना की हत्या कर दी। दूसरी ओर मृतका की बेटी और बहू का कहना है कि ज्योत्सना के साथ ऐसी कोई बात नहीं थी जबकि उज्ज्वल के दूसरी महिला के साथ संबंध थे और इसका विरोध करने के कारण पारिवारिक अशांति लगी रहती थी। उज्ज्वल ने उन्हें पीटा भी था। हालांकि पुलिस का कहना है कि मौत के पीछे के असली कारणों का पता लगाया जा रहा है, इस बाबत अभियुक्त से पूछताछ कर घटना का पुनर्निर्माण किया जायेगा।


SCROLL FOR NEXT