tejashwi_yadav 
टॉप न्यूज़

Bihar News: तेजस्वी यादव के खिलाफ FIR, ‘पीएम मोदी पर की आपत्तिजनक टिप्पणी’

तेजस्वी पर मामला दर्ज, पीएम पर विवादित बयान का आरोप

नई दिल्ली: बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं और उससे ठीक पहले बिहार की राजनीति गरमाई हुई है। वहीं अब राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ने वाली है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में तेजस्वी यादव के खिलाफ अब महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश दोनों राज्यों में मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद बिहार का चुनावी माहौल और ज्यादा गरमा गया है। वहीं तेजस्वी यादव के लिए कानूनी संकट भी गहरा गया है।

तेजस्वी यादव का आपत्तिजनक पोस्ट क्या था?

दरअसल तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर एक कार्टून शेयर किया था, जिसमें मोदी की गया रैली को ‘जुमलों की दुकान’ बताया गया था। साथ ही उन्होंने इसे पोस्ट करते हुए लिखा कि आज गया में लगेगी झूठ और जुमलों की दुकान! प्रधानमंत्री जी, गया में बिना हड्डी की जुबान से आज झूठ और जुमलों का हिमालय खड़ा करेंगे लेकिन बिहार के न्यायप्रिय जनता दशरथ मांझी की तरह उनके झूठ और जुमलों के इन विशाल पहाड़ों को तोड़ देगी। 11 साल अपनी और 20 वर्षों की एनडीए सरकार के 20 सालों का हिसाब दो?

महाराष्ट्र और यूपी में प्राथमिकी दर्ज

अब इसी को लेकर उनके खिलाफ यूपी और महाराष्ट्र में केस दर्ज किया गया है। शुक्रवार को महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में पुलिस तेजस्वी यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। इस बात की जानकारी एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने दी।

भाजपा विधायक ने दी प्राथमिकी

उन्होंने बताया कि गढ़चिरौली से भाजपा विधायक मिलिंद नरोटे ने राजद नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ शिकायत दी थी। अधिकारी ने कहा कि यादव के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 196 (विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना), धारा 356 (मानहानि), धारा 352 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना) और धारा 353 (सार्वजनिक व्यवस्था को प्रभावित करने का कारण बनने वाले बयान) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

यूपी में भी भाजपा नेता ने दी प्राथमिकी

जबकि दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में भाजपा की महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता की शिकायत पर सदर बाजार थाने में तेजस्वी यादव के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। शिकायतकर्ता शिल्पी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ तेजस्वी की अमर्यादित टिप्पणी से पूरा देश गुस्से में है। इसलिए पुलिस तेजस्वी यादव के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाई करें।

SCROLL FOR NEXT