टॉप न्यूज़

निक्की हत्याकांड में बड़ा खुलासा! घटना के समय का वीडियो आया सामने, आरोपी था घर के बाहर

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में देहज के लिए अपनी पत्नी की कथित रूप से जलाकर हत्या करने का आरोपी विपिन भाटी सीसीटीवी कैमरे की एक फुटेज में घटना वाले दिन सिरसा गांव में अपने घर के पास एक दुकान के बाहर खड़ा दिख रहा है।

भाटी परिवार के घर के पास एक दुकान के बाहर की फुटेज में एक युवक एक कार के पीछे खड़ा है और फिर अचानक भागता है। स्थानीय लोगों का दावा है कि वह विपिन है।

यह फुटेज 21 अगस्त की है। कुछ ही देर बाद, वह वापस लौटता है और पास खड़ी कार की ओर तेजी से बढ़ता है। इसके तुरंत बाद, एक बुजुर्ग और कई स्थानीय लोग भाटी परिवार के घर की ओर दौड़ते हुए दिखाई देते हैं, जबकि आस-पड़ोस की महिलाएं घबराई हुई दिखाई देती हैं।

वीडियो जांच में हुआ बड़ा खुलासा

पुलिस ने कहा कि जांच में वीडियो का संज्ञान लिया गया है। पुलिस ने इस बात पर जोर दिया कि सभी तथ्यों की जांच के बाद ही निष्कर्ष निकाला जाएगा। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (ग्रेटर नोएडा) सुधीर कुमार ने बताया कि यह हमारी जांच का एक हिस्सा है। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। जांच सभी संभावित पहलुओं पर आधारित होगी और पूरी होने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

आग लगाने को लेकर पुलिस ने क्या कहा?

पुलिस अब तक वीडियो की प्रामाणिकता का पता नहीं लगा पाई है। पुलिस ने बताया कि 21 अगस्त को विपिन और उसके ससुराल वालों ने निक्की (26) को उनके ग्रेटर नोएडा के सिरसा स्थित घर में कथित तौर पर पीटा, ज्वलनशील पदार्थ छिड़का और आग लगा दी।

पुलिस ने इसलिए मारी गोली

वहीं दिल्ली के एक अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। इस घटना के वीडियो सामने आए हैं। इस मामले में विपिन, उसके माता-पिता सतवीर और दया और भाई रोहित को गिरफ्तार किया गया है। विपिन को रविवार को उस समय पैर में गोली मारी गई थी, जब वह कथित तौर पर पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश कर रहा था।

SCROLL FOR NEXT