मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 
टॉप न्यूज़

राज्य में ‘SIR के भय’ से हुई मौतों पर मुआवजे का बड़ा ऐलान

मुख्यमंत्री ने कहा, यह भी हमारी जिम्मेदारी है

कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को नवान्न सभागार से घोषणा की कि राज्य में ‘एसआईआर’ से जुड़े भय, तनाव और कार्य-दबाव के कारण जिन लोगों की मृत्यु हुई है, उनके परिवारों को सरकार वित्तीय सहायता देगी। मुख्यमंत्री के अनुसार, अब तक 39 नागरिकों की मृत्यु हुई है, जिनमें आत्महत्या के मामले भी शामिल हैं। इन सभी पीड़ित परिवारों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी।

इसके अलावा, 13 लोग गंभीर रूप से बीमार हैं और लगातार उपचाराधीन हैं। इनमें चार बूथ लेवल अधिकारी (BLO) भी शामिल हैं, जो कार्य-तनाव का शिकार हुए। इन सभी को 1-1 लाख रुपये की सहायता प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि कार्य-दबाव के कारण चार बीएलओ की मृत्यु हुई थी, जिनमें से दो परिवारों को पहले ही आर्थिक मदद दी जा चुकी है।

नागरिकता और दस्तावेजों को लेकर फैल रही अफवाहों पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, राज्य में भय फैलाने की राजनीति नहीं चलेगी। यहां सभी नागरिक पूरी तरह सुरक्षित हैं। किसी भी परिस्थिति में डिटेंशन कैंप नहीं बनने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि गलत सूचनाओं और अनावश्यक डर के कारण कई लोग मानसिक अवसाद में चले गए और दुखद रूप से कई मौतें हुईं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी प्रशासनिक जटिलता को दूर करते हुए तुरंत सहायता राशि पीड़ित परिवारों तक पहुंचाई जाए।

राज्य सरकार का कहना है कि SIR लागू होने के बाद दस्तावेज भरने और जमा करने की प्रक्रिया के दौरान अधिकांश मौतें तनाव, हृदयाघात, स्ट्रोक और मानसिक दबाव के कारण हुई हैं। मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिया है कि इन सभी मामलों पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए और जल्द से जल्द हर संभव मदद पहुँचानी होगी।

SCROLL FOR NEXT