कोलकाता - आईपीएल 2025 के शुरू होने में अब 24 घंटे से भी कम का समय बाकी है। 22 मार्च से आईपीएल 2025 की शुरुआत होगी। सीजन का पहला मैच KKR और RCB के बिच खेला जाएगा। इस सीजन में कई खिलाड़ियों के पास अपने नाम कई रिकार्ड्स दर्ज करने के मौका होगा। उन खिलाड़ियों की लिस्ट में भुवनेश्वर कुमार और अश्विन जैसे दिग्गज खिलाड़ियों का भी नाम शामिल है। यह दोनों गेंदबाज एक ऐसी लिस्ट में शामिल हो सकते है जिसमें फिलहाल सिर्फ युजवेंद्र चहल का नाम है।
छू सकते हैं आईपीएल में 200 विकेट का आंकड़ा
आईपीएल के इतिहास में वर्तमान में केवल चहल ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने 200 से अधिक विकेट लिए हैं। वह अबतक 205 विकेट ले चुके हैं। इसके साथ ही वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। चहल के बाद इस लिस्ट में पीयूष चावला का नाम है जिन्होंने टूर्नामेंट में 192 विकेट लिए हैं। वहीं तीसरे स्थान पर ऑलराउंडर ब्रावो का नाम हैं। ब्रावो ने आईपीएल में 183 विकेट लिए हैं। यह दोनों गेंदबाज इस साल आईपीएल नहीं खेलेंगे। ऐसे में यह तो तय है कि यह दोनों 200 का आंकड़ा नहीं छू पाऐंगे। लेकिन इस लिस्ट में चौथे नंबर पर भुवनेश्वर कुमार और उनके बाद आर अश्विन और सुनील नारायण का नाम है। इन तीनों खिलाड़ियों के पास इस सीजन में 200 विकेट पूरा करने का मौका होगा।
इस सीजन में भुवनेश्वर कुमार आरसीबी के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। उन्होंने 173 आईपीएल मैचों में 181 विकेट लिए हैं। इस सीजन में अगर वह 19 विकेट लेने में सफल रहते हैं तो वह 200 का आंकड़ा छू लेंगे। वहीं अगर अश्विन की बात करे तो वह इस साल सीएसके के लिए खेलते हुए दिखेंगे। अब तक आईपीएल में उन्होंने 180 विकेट लिए हैं। ऐसे में अगर वह और 20 विकेट लेते हैं तो वह भी 200 का आंकड़ा छू लेंगे।